विज्ञापन
This Article is From Sep 04, 2015

राजस्थान में ऐसा मंदिर जहां पूजा में चढ़ाए जाते हैं प्याज

राजस्थान में ऐसा मंदिर जहां पूजा में चढ़ाए जाते हैं प्याज
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्याज की कीमत ने वैसे तो देशभर में कोहराम मचा दिया है लेकिन राजस्थान में गोगामेड़ी स्थित गोगाजी और गुरु गोरखनाथ मंदिर में लोग बाकायदा प्याज चढ़ा रहे हैं। दैनिक भास्कर में छपी खबर के मुताबिक, यहां प्याज का ढेर लग गया है। यह संभवत: इकलौता मंदिर है जिसमें देवता को प्याज और दाल चढ़ाई जाती है।

15 दिनों का मेला लगता है...

खबर के मुताबिक, भादो महीने की शुरुआत में यहां 15 दिन का मेला लगता है। इस दौरान यहां 40-50 लाख लोग दर्शन के लिए पहुंचते हैं जिससे यहां सैकड़ों क्विंटल प्याज इकट्‌ठा हो जाती है। इसे बेचकर प्राप्त पैसे से भंडारा और गौशाला चलाई जाती है।

यहां हजार साल पहले हुआ था युद्ध..

करीब एक हजार साल पहले यहां गोगाजी और आक्रमणकारी महमूद गजनवी के बीच युद्ध हुआ था। गोगाजी ने विभिन्न स्थानों से सेनाएं बुलाई थीं। जो अपने साथ रसद के तौर प्याज और दाल लाए थे। युद्ध में गोगाजी वीरगति को प्राप्त हुए। वापसी में सहायक सेनाएं प्याज और दाल गोगाजी की समाधि पर अर्पित करके चली गईं। तब से यह परंपरा बन गई।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com