
सोशल मीडिया (Social Media) पर आए दिन छू लेने वाले वीडियोज़ वायरल (Viral Videos) होते रहते हैं. ये वीडियोज़ हमें बेहद जागरुक बनाते हैं. कई वीडियोज़ ऐसे होते हैं, जो हमें काफी हंसाते (Funny Videos) हैं, वहीं कई वीडियोज़ ऐसे होते हैं, जो बेहद मार्मिक होते हैं. सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल (Trending Videos) हो रहा है, जिसे देखने के बाद आप हमारे देश के फौजी भाइयों पर गर्व करेंगे. ये वीडियो दो फौजी भाइयों से जुड़ी हुई हैं. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि इन दोनों फौजी जवानों ने एक महिला की मदद कर साबित कर दिया कि देशवासियों की सेवा के लिए वे हमेशा तत्पर रहते हैं.
वीडियो देखें
सैनिक बॉर्डर पर तैनात हो या राष्ट्र के किसी भी कोने में राष्ट्र और राष्ट्र के लोगों के प्रति अपना फ़र्ज़ और कर्तव्य नहीं भूलता। अफ़सोस है कि आए दिन तथाकथित मानवाधिकार के ठेकेदार ही सैनिकों को मानवता का पाठ पढ़ाता है । जय जवान 🙏🙏 pic.twitter.com/GI0wVCk5VZ
— Ravi Ranjan (@RaviRanjanIn) December 20, 2021
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला एक मेट्रो स्टेशन पर दो बैग लेकर सीढ़ी के ऊपर जाने की कोशिश कर रही होती हैं. बैग भारी होने के कारण वो चढ़ नहीं पा रही होती हैं, तभी दो फौजी भाई सामने गुजर रहे होते हैं. उनकी नज़र बेबस महिला पर पड़ी तो उन्होंने महिला के बैग को अपने कंधों पर रख लिया. इतना ही नहीं, महिला को भी सहारा देकर उठा लिया.
इस मर्मस्पर्शी वीडियो को देखने के बाद हर कोई बड़ाई कर रहा है. हर लोग इस वीडियो पर कमेंट्स कर रहे हैं. इस वीडियो को @RaviRanjanIn नाम के ट्विटर यूज़र ने अपने अकाउंट पर शेयर किया है. अब तक इस वीडियो को 7.6 हज़ार लोगों ने देखा है, वहीं सैंकड़ों लोगों ने कमेंट्स किया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं