
इन दिनों एक कुत्ते (Dog) और बत्तख का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो को इंडियन फॉरेस्ट ऑफिसर सुशांता नंदा (Susanta Nanda) ने अपने ट्विटर (Twitter) हैंडल से शेयर किया है जिसमें एक कुत्ते के पैर के पास बत्तख मरा पड़ा है. लेकिन इस वीडियो को जब आप अंत तक देखेंगे तो पता लगेगा बत्तख कुत्ते के पैर के पास मरा पड़ा नहीं है बल्कि वह जानबूझकर मरने की एक्टिंग कर रहा होता है ताकि कुत्ता उसे खा न ले. दरअसल पूरा माजरा यह है कि एक कुत्ता खड़ा है और उसके पैर के पास एक बत्तख मरा पड़ा है. कुत्ता बत्तख को काफी देर देखने के बाद दूसरी तरफ भाग जाता है तभी बत्तख उठकर तेजी से भाग जाता है.
सुशांता नंदा के द्वारा शेयर किये गये इस वीडियो में साफ दिख रहा है कैसे बत्तख अपनी जान बचाने के लिए कुत्ते के सामने नाटक करता है. यह वीडियो वायरल हो चुका है और इसेे 11 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. सुशांता नंदा ने शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है- बत्तख ने बड़ी इमानदारी के साथ एक्टिंग की है. जैसा कि आप देख रहे हैं कैसे कुत्ते को भगाने के लिए बत्तख मर जाती है.
Acting is all about faking honestly????
— Susanta Nanda IFS (@susantananda3) April 12, 2020
Duck acts as dead to escape the dog... pic.twitter.com/o4zc0W7eHt
दोबोरा शेयर के बाद भी अबतक इसे 9,000 से अधिक बार देखा जा चुका है, साथ ही साथ 100 से ज्यादा लोग इस वीडियो पर कमेंट कर चुके हैं.
यूजर्स ने कमेंट करते हुए लिखा यह बहुत ही स्मार्ट बत्तख है. एक यूजर ने कहा इस बत्तख को ऑस्कर मिलना चाहिए. वहीं दूसरे ने कहा बहुत ही प्यारा बत्तख है.
Award winning performance ????????????????
— Atthi Devarajan (@AtthiDevarajan) April 12, 2020
She is acting better than most of the bollywood actors????
— Aman Rathore (@amanr1231) April 12, 2020
Fortune favours the smart...
— Praveen Gulati (@PraveenGulati14) April 12, 2020
It's fair enough to evade death by an act of disguise..
Fortune favours the smart...
— Praveen Gulati (@PraveenGulati14) April 12, 2020
It's fair enough to evade death by an act of disguise..
Such a smarty ????
— siri tapaswikar (@SiriTapaswikar) April 12, 2020
That's really a smart ????..so entertaining ????
— Roman Borgohain (@BorgohainRoman) April 12, 2020
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं