विज्ञापन
This Article is From Dec 01, 2022

इस पार्क में छिपा है एक कुत्ता, जिसका कोई नहीं है पता, खोजने वाले कहलाएं जीनियस

तस्वीर में देखा जा सकता है कि एक पार्क है. जहां हरियाली ही हरियाली है. इस कुत्ते के साथ एक बेंच भी है. बेंच के आस-पास एक कुत्ता भी हो सकता है. अगर आपकी नज़रें हैं तेज तो पार्क में छिपे कुत्ते के बारे में बताइए. वैसे क्या लगता है आपको. इस सवाह का हल 10 सेकंड में निकाल पाएं?

इस पार्क में छिपा है एक कुत्ता, जिसका कोई नहीं है पता, खोजने वाले कहलाएं जीनियस

Dog Hidden in Park: यूं तो सोशल मीडिया के समंदर में कई चीज़ें ऐसी देखने को मिल जाती है, जो सबसे अलग और ज़रा हटके है. कई लोगों को अच्छी चीज़ें मिल जाती है, वहीं कुछ लोगों के दिमाग का कैमिकल लोचा हो जाता है. अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है. इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि एक कुत्ता छिपा हुआ है. इस कुत्ते को कोजने के लिए एक टीम लगी हुई है. हालांकि, ये बात मज़ाक के तौर पर कहा गया है. अगर आप एक जासूस बनना चाहते हैं तो इस पार्क में छिपे कुत्ते को खोज निकालिए.

पहले तस्वीर देखिए

rhf7066

तस्वीर में देखा जा सकता है कि एक पार्क है. जहां हरियाली ही हरियाली है. इस कुत्ते के साथ एक बेंच भी है. बेंच के आस-पास एक कुत्ता भी हो सकता है. अगर आपकी नज़रें हैं तेज तो पार्क में छिपे कुत्ते के बारे में बताइए. वैसे क्या लगता है आपको. इस सवाह का हल 10 सेकंड में निकाल पाएं?

देखिए इस तस्वीर में जो कुत्ता मौजूद है वो आपको बेंच के ठीक सामने हाथ रखने वाली जगह के बीच में एक छेद है, वहां मौजूद है.

तो DOG साहब यहां मौजूद हैं. सोशल मीडिया पर यह तस्वीर लोगों को हैरान कर रखी थी. वैसे आपको पता था कि कुत्ता यहां छिपा हुआ है. इस तरह की तस्वीरें हमें कई बार चौंका देती हैं. हैरान कर देती हैं. इस तस्वीर को देखने के बाद कई लोग इसे शेयर भी करना चाहेंगे. मैं भी यही चाहता हूं. आप इस तस्वीर को शेयर करें और अपने दोस्तों को चैलेंज दें. ध्यान रहे कि आप उन्हें एक समयसीमा दे दें.

वीडियो देखें-

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Hidden Dog, Dog In Park, Where Is Dog, Trending Story, Viral Story And News, वायरल स्टोरी हिन्दी में, कुत्ता कहां है, ट्रेंडिंग स्टोरी, अजब गजब स्टोरी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com