
सोशल मीडिया पर यूं तो कई फनी वीडियो वायरल होते रहते हैं. कुछ वीडियो देखने के बाद हम चौंक जाते हैं, वहीं कुछ अन्य वीडियो होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हमें ऐसा लगता है कि ये क्या हो रहा है. अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद लोग अपनी हंसी को कंट्रोल नहीं कर पा रहे हैं. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक इजराइल के एक बैंक में एक बैल घुस गया है, जिसे वहां के कर्मचारी पकड़ने की कोशिश में लगे हुए हैं. इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया यूज़र्स अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
देखें वायरल वीडियो
ברגעים אלו בלוד: שור זועם נכנס למתחם הגדול של בנק לאומי, נוגח רכבים ומשתולל במסדרונות pic.twitter.com/RZpwI5quLb
— מאיר ליוש Meir Layosh (@MeirLayosh) August 22, 2022
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे बैंक के अंदर एक बैल आता है और कोहराम मचा कर चला जाता है. उसके पीछे कई कर्मचारी दौड़ते हैं और उसे पकड़ने की कोशिश करते हैं. सोशल मीडिया पर यह वीडियो लोगों को बहुत ही ज़्यादा पसंद आ रहा है. वायरल हो रहे इस वीडियो पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं.
वायरल हो रहे इस वीडियो को @MeirLayosh नाम के ट्विटर यूज़र ने शेयर किया है, जिसे लोग बहुत ही ज़्यादा पसंद कर रहे हैं. इस वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. इस वीडियो को 1 लाख 29 हज़ार लोगों ने देखा है. वहीं इस पर कई लोगों के कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए कहा- अपना बैंक बैलेंस चेक करने आया होगा. वहीं इस वीडियो पर एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- वाकई में इस सांढ़ ने सबको परेशान कर दिया.
देखें वायरल वीडियो- जन्माष्टमी के अवसर पर दिल्ली के पंजाबी बाग के इस्कॉन मंदिर में माधव बैंड की धुन और धूम
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं