विज्ञापन
This Article is From Aug 21, 2015

800 ग्राम की प्याज देखी है कभी? यहां देखिए

800 ग्राम की प्याज देखी है कभी? यहां देखिए
आजादपुर मंडी में बिक रही 800 ग्राम की प्याज
ऐसे वक्त में जब देश के कई इलाकों में प्याज के दाम आसमान छू रहे हैं और लोग प्याज के सस्ती होने का इंतजार कर रहे हैं, प्याज से जुड़ी यह खबर आपको मजेदार लगेगी।

अफगानिस्तानी प्याज की खेप में इस बार आई प्याज का वजन है 800 ग्राम। आमतौर पर एक प्याज का वजन 50 ग्राम से लेकर 100 ग्राम तक का होता है। लेकिन, इस बार जो खेप आई है, उसमें 800 ग्राम तक की प्याज आई हैं जोकि अपने वजन के चलते खूब चर्चा में हैं।

अफगानिस्तान का यह प्याज वाया पाकिस्तान वाघा बॉर्डर के जरिये दिल्ली की आजाद पुर मंडी में आ रहा है। रोज 10 से 15 ट्रक भारत में आ रहे हैं।

तस्वीर में दिख रही प्याज उसी वजनी खेप में से एक प्याज है।

वैसे इसकी लोगों के बीच ज्यादा डिमांड होती नहीं हैं, लेकिन होटेल या ढाबे वाले लोग इस प्याज को खरीदते हैं। यह प्याज वहां करीब 38-40 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिक रही है। खैर, हम उम्मीद करते हैं कि भारत में भले ही इस वजन की प्याज न मिले लेकिन कम से कम आम जनता की राहत के लिए कीमतें सस्ती हो जाएं...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Big Onion, Pakistan's Azadpur Mandi, प्याज, पाकिस्तान, जरा हटके, Zara Hatke, Offbeat, Hindi News, Hindi Samachar