77 वर्षीय बुजुर्ग की स्टोरी सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी वायरल (Viral Story) हो रही है. उनकी कहानी को पढ़कर आपके भी आंखों में आंसू आ जाएंगे. कोलकाता (Kolkata) के स्वपन सेट (Swapan Sett) की कहानी सोशल मीडिया पर छाई हुई है और उनको खूब तारीफ मिल रही है. 2002 में बुजुर्ग व्यक्ति की पत्नी को गर्भाशय के कैंसर का पता चला था और उसके इलाज के लिए धन जुटाने के लिए, उन्होंने वायलिन बजाने के लिए देश भर में यात्रा की. सोशल मीडिया पर वायलन बजाते हुए उनका वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है.
सड़कों पर वायलन बजाकर कराया पत्नी का इलाज
स्वपन सेट एक चित्रकार, मूर्तिकार और वायलिन वादक है. उन्होंने अपनी पत्नी के इलाज के लिए धन इकट्ठा करने के लिए अपनी कला का उपयोग करने का फैसला किया, और 17 वर्षों तक ऐसा करना जारी रखा. 2019 में, उनकी पत्नी की बीमारी का इलाज किया गया और वह कथित तौर पर फिर से स्वस्थ हो गईं. हालांकि, सेट ने यात्रा करना जारी रखा और जनता के लिए वायलिन बजा रहे हैं. वीडियो में उनको सफेद धोती-कुर्ता पहने दिख रहे हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
कोलकाता में एक शॉपिंग मॉल के बाहर वायलिन बजाते हुए स्वपन सेट का एक वीडियो इस महीने की शुरुआत में फेसबुक पर शेयर किया गया था. कैप्शन में लिखा गया, 'स्वपन सेट चित्रकार, मूर्तिकार और वायलिन वादक हैं और उनका स्टूडियो बलराम डे स्ट्रीट कोलकाता में है. 2002 में, उनकी पत्नी को गर्भाशय के कैंसर का पता चला था. उन्होंने अपनी कला का इस्तेमाल इलाज के लिए धन इकट्ठा करने के लिए किया और विभिन्न स्थानों पर जाकर वायलिन बजाया और स्केचिंग की.'
'संघर्ष के 17 वर्षों के बाद, उनकी पत्नी ठीक हो गईं और एक स्वस्थ जीवन जी रहा हैं. वह अभी भी शहरों की यात्रा कर रहे हैं और लोगों को वायलन बजाकर इंटरटेन कर रहे हैं. जो भी उनका वायलन सुनने खड़ा होता है, वो उनको फ्लाइंग किस भी देते हैं.'
देखें Video:
उनकी स्टोरी को ट्विटर पर 'I Love Siliguri' नाम के पेज ने भी शेयर किया है. साथ ही बताया कि उनके म्यूजिक की सीडी भी उप्लब्ध है. पेज ने लिखा, 'अगर आप उन्हें सपोर्ट करना चाहते हैं, तो जरूर सीडी खरीदें और उनको मैसेज करें.'
The contact details of #Swapansett. His CDs costs only ₹130. Do #Help #sharelove #TuesdayThoughts #connection #ConstitutionofIndia #Lover pic.twitter.com/zziqmDmFwB
— Tarab Zaidi (@tarab_zaidi) November 26, 2019
सोशल मीडिया यूजर्स उनकी खूब तारीफ और सपोर्ट कर रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं