
भारतीय वन अधिकारी (Indian Forest Officer) प्रवीण कासवान (Praveen Kaswan) ने सोशल मीडिया (Social Media) पर एक तस्वीर शेयर की जो तेज़ी से वायरल हो रही है. इस तस्वीर पर लोग कमेंट भी कर रहे हैं. इस तस्वीर में एक सांप के केंचुली है, जो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. ये तस्वीर एक जंगल की है.
तस्वीर देखें
Somebody changed the clothes. This 7.5 feet lives in our house. We don't disturb him. In return he follows the social distance norms. pic.twitter.com/DANKe4xRiX
— Parveen Kaswan, IFS (@ParveenKaswan) October 28, 2021
इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि 7.5 फीट के सांप का एक केंचुली है. तस्वीर शेयर करते हुए वन अधिकारी प्रवीण कासवान ने लिखा है- सांप ने अपने कपड़े बदले हैं. ये सांप 7.5 फीट का है. सांप अपने घर में सुरक्षित है. हम उसे परेशान नहीं कर रहे हैं.
वायरल हो रहे इस तस्वीर पर लोगों के रिएक्शन्स आ रहे हैं. लोग इस तस्वीर पर कई प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं. अब तक हज़ारों लोगों ने इस तस्वीर को लाइक किया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं