
कोरोनावायरस लॉकडाउन के बीच 6 साल की बच्ची का डांस वीडियो वायरल हो रहा. यह वीडियो इसलिए भी खास है क्योंकि यह बच्ची केवल 6 साल की होते हुए भी बेहद खूबसूरत अंदाज में भारतीय संस्कृति का सबसे लोकप्रिय डांस कथक कर रही है. और सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि यह बच्ची भारत की नहीं बल्कि उज्बेक की रहने वाली है. बताते चलें कि इस वीडियो को ICCR ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है. साथ ही शेयर करते हुए लिखा, यह प्यारी सी 6 साल की बच्ची जो उज्बेक की रहने वाली है, कोरोनावायरस लॉकडाउन के दौरान ऑनलाइन भारतीय संस्कृति का सबसे लोकप्रिय नृत्य कथक सीख रही है. भारतीय कला और संस्कृति के प्रति इस बच्ची के प्यार की हम सराहना करते हैं.
यह वीडियो शेयर होने के कुछ घंटे के अंदर ही वायरल हो गया. लोग इसपर तरह-तरह के कमेंट करते हुए नजर आ रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, बेहद खूबसूरत. वहीं एक यूजर ने कमेंट किया भारतीय संस्कृति का जवाब नहीं. जैसा कि आपको पता है कथक नृत्य उत्तर प्रदेश का शास्त्रिय नृत्य है ... कथक शब्द का अर्थ कथा को थिरकते हुए कहना है.
The cute 6 yr old Uzbek girl is our youngest student at Cultural Centre in Tashkent. During the #lockdown she is learning through online classes by @indculcentre. We much appreciate her love for Indian art & culture. @amb_tashkent @AkashvaniAIR @vinay1011 @DineshKPatnaik pic.twitter.com/kN6jwB7zlX
— ICCR (@ICCR_Delhi) April 28, 2020
इस वीडियो को अबतक 754 बार देखा जा चुका है. साथ ही 18 रिट्वीट और 67 लाइक्स मिल चुके हैं.
Lovely Indian culture
— Mirwais Asr (@AsrMirwais) April 28, 2020
Great
— Manu Goel (@kingmanu1980) April 28, 2020
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं