इंटरनेट पर एक वीडियो इन दिनों छाया हुआ है, जिसमें 6 बाघ एकसाथ घूमते हुए नजर आ रहे हैं. इस अद्भुत नज़ारे वाले वीडियो को बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा ने ट्विटर पर शेयर किया है. ये वीडियो कथित तौर पर महाराष्ट्र में नागपुर के पास उमरेड-करहंडला वन्यजीव अभयारण्य (Umred Karhandla Wildlife Sanctuary) में फिल्माया गया था. वीडियो में दो लोगों को कैमरे के पीछे बात करते हुए सुना जा सकता है, जिसमें बाघ उनकी ओर चलते हुए आ रहे हैं. क्लिप में कुछ सेकेंड बाद एक गाड़ी पीछे से इन बड़ी बिल्लियों के करीब आती है. गाड़ी को देखते ही, एक बाघ जंगल में छिप जाता है, जबकि बाकी वहीं घूमते रहते हैं.
रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) जानवरों से बेहद प्यार करते हैं. वे अक्सर अपने सोशल मीडिया पेज पर जानवरों के प्रति प्यार जताते नजर आते हैं और उनके वीडियो शेयर करते रहते हैं. इसी कड़ी में उन्होंने 6 बाघों के एक समूह का वीडियो भी अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है. जिसमें 6 बाघों का एक झुंड जंगल में एक एकसाथ चलते हुए दिखाई दे रहा है.
देखें Video:
Chappar Phad ke ..
— Randeep Hooda (@RandeepHooda) November 19, 2021
Umrer - karhandla
VC : WA forward pic.twitter.com/qrQUb4Jk5P
एक्टर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘ “छप्पर फाड़ के.” एक हिंदी मुहावरा जो एक अप्रत्याशित रूप से बड़ी मात्रा को दर्शाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. अभिनेता ने कहा कि उन्हें ये वीडियो व्हाट्सएप पर मिला है.
Sabka baap hota hai ???? pic.twitter.com/8WRBo5ufed
— Randeep Hooda (@RandeepHooda) July 8, 2021
बता दें कि इससे पहले भी रणदीप हुड्डा ने एक बाघ का वीडियो शेयर किया था. जिसमें जंगल में एक काला भालू बाघ की ओर तेजी से भगता हुआ नजर आ रहा है. और घबराकर बाघ अपनी जान बचाने के लिए तेजी से भागने लगता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं