उत्तर प्रदेश में ऐसा मना नए साल का जश्न, गटक डाली 50 लाख लीटर शराब

आंकड़े दर्शाते हैं कि औसतन हर महीने आईएमएफएल की 1.60 करोड़ बोतलें और बीयर की 2.9 करोड़ बोतलें बिकती हैं.

उत्तर प्रदेश में ऐसा मना नए साल का जश्न, गटक डाली 50 लाख लीटर शराब

UP में नए साल के मौके पर लोगों ने गटकी 50 लाख लीटर शराब

नई दिल्ली:

बीते साल को अलविदा और नए साल का स्वागत करते हुए उत्तर प्रदेश के शराब के शौकीनों ने नए साल की शाम को 50 लाख लीटर शराब गटक ली. एक अधिकारी ने आबकारी विभाग के रिकॉर्ड के हवाले से इस बात की जानकारी दी.

अधिकारी ने कहा कि नए साल की पूर्व संध्या पर यह बिक्री दर्ज की गई. 2019 के पहले दिन शराब की बिक्री की जानकारी जुटाई जा रही है.

आकंड़े बताते हैं कि शराब की दुकानों पर 31 दिसंबर को बिक्री लगभग दोगुनी रही. इसमें घरों व होटलों में लोगों द्वारा पी गई शराब शामिल नहीं है.

अब यूपी में शराब पर लगेगा 'गौ कल्याण उपकर', योगी सरकार ने गायों के शेल्टरों के लिए दिए 100 करोड़ रुपए

नए साल की पूर्व संध्या पर 31 लाख लीटर देशी शराब की भी बिक्री हुई है.

आंकड़े दर्शाते हैं कि भारतीय निर्मित विदेशी शराब (आईएमएफएल) की 18 लाख बोतलें बिकीं और बीयर की बिक्री ने 23 लाख बोतलों का आकंड़ा छुआ.

आबकारी विभाग ने बताया कि पिछले साल नववर्ष की पूर्व संध्या पर शराब की बिक्री की तुलना में इस साल वृद्धि देखी गई.

Amazon CEO ने Cowboy स्टाइल में रेस्ट्रो में मारी एंट्री, New Year पर VIDEO में दिखा जबरदस्त अंदाज़

आबकारी विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, हर साल शराब की बिक्री होली और नए साल की पूर्व की शाम पर बहुत अधिक होती है.

आंकड़े दर्शाते हैं कि औसतन हर महीने आईएमएफएल की 1.60 करोड़ बोतलें और बीयर की 2.9 करोड़ बोतलें बिकती हैं.
VIDEO: पूर्वांचल यूनिवर्सिटी के वीसी बोले- किसी से झगड़ा हो तो मर्डर कर देना, अब जवाब तलब

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com