42 साल की मां और 24 साल के बेटे ने एक साथ पास की PSC परीक्षा, अब बनेंगे अधिकारी, पढ़ें ख़बर

अपनी सफ़लता पर बेटे ने कहा- मेरी सफ़लता का राज़ मेरी मां है. हम दोनों ने एक साथ तैयारी की है. हम दोनों तैयारी करने के लिए एक ही संस्थान में जाते थे. हमदोनों ने एक साथ पढ़ाई की. और नतीजा ये रहा कि हम दोनों सफल हो गए हैं.

42 साल की मां और 24 साल के बेटे ने एक साथ पास की PSC परीक्षा, अब बनेंगे अधिकारी, पढ़ें ख़बर

मां और बेटे का रिश्ता बहुत ही प्यारा होता है. मां को हमेशा लगा रहता है कि उसका बच्चा सफ़ल हो. अगर, सोचिए बेटे के साथ मां बी सफलता प्राप्त करे तो एक परिवार के लिए और क्या हो सकता है. केरल की मलप्पुरम में मां-बेटे ने लोक सेवा आयोग (पीएससी) की परीक्षा एक साथ पास की है. इस ख़बर से सोशल मीडिया में तहलका मच गया है. 42 साल की मां बिंदु और 24 साल के बेटे विवेक ने इतिहास रच दिया है. मां-बेटे की ये कहानी सोशल मीडिया पर लोगों को पसंद आ रही है. समाचार न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने इस ख़बर की जानकारी सोशल मीडिया पर दी है.

ट्विटर देखें

अपनी सफ़लता पर बेटे ने कहा- मेरी सफ़लता का राज़ मेरी मां है. हम दोनों ने एक साथ तैयारी की है. हम दोनों तैयारी करने के लिए एक ही संस्थान में जाते थे. हमदोनों ने एक साथ पढ़ाई की. और नतीजा ये रहा कि हम दोनों सफल हो गए हैं.

मां ने कहा कि विवेक से बहुत ही कुछ सीखने को मिलता है. विवेक के अलावा मैं अपनी सफ़लता का श्रेय अपने टीचर को भी देना चाहती हूं. हमारे टीचर ने बहुत मेहनत की है और प्रोत्साहित किया है.

सोशल मीडिया पर इस ख़बर पर यूज़र्स बहुत ही ज़्यादा प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए कहा- वाकई में बहुत ही प्यारी खबर है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

कर्नाटक: पानी में बह रही थी कार, विंडशील्‍ड तोड़कर दो लोगों को सुरक्षित बचाया