विज्ञापन

38 की उम्र तक शख्स ने खरीद लिए 200 घर, अब सालाना आ रहा है करोड़ों रुपए किराया, जानिए कैसे बनाया कमाई का पूरा प्लान

जहां भारत में 38 की उम्र तक आते-आते आदमी काम से थक जाता है, वहीं जापान के इस शख्स ने इस उम्र तक करोड़ों का बिजनेस खड़ा कर लिया है.

38 की उम्र तक शख्स ने खरीद लिए 200 घर, अब सालाना आ रहा है करोड़ों रुपए किराया, जानिए कैसे बनाया कमाई का पूरा प्लान
38 की उम्र में बना लिए 200 घर, बताई तरकीब

कहते हैं प्रॉपर्टी में इन्वेस्टमेंट करना मतलब लाइफ में पैसा ही पैसा. जी हां, आज के समय में लोग प्रॉपर्टी से ही प्रॉपर्टी बना रहे हैं. वहीं, इसी सोच पर चलने वाले जापान के 38 साल के हायतो कावामूरा ने दुनिया का ध्यान अपनी और खींचा है. हायतो कावामूरा ने इतनी कम उम्र में वीरान और पुराने पड़े घरों को खरीदा और अब इन सभी घरों से सालाना करोड़ों रुपये कमा रहे हैं. साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के अनुसार, ओसाका के रहने वाले हायातो का बचपन से घरों की तरफ आकर्षण रहा है. हायतो को पहाड़ की चोटियों से कैसे-कैसे घर बने हैं, यह देखना बचपन से ही पसंद था. ऐसे में हायतो के इस शौक ने उन्हें रियल एस्टेट के बिजनेस का बादशाह बना दिया. आइए जानते हैं कैसे?

खाली जेब करते थे प्रॉपर्टी का दौरा (Japanese Man Bought 200 Abandoned Homes)
बता दें, अपने स्कूल दिनों के दौरान से ही हायतो अपनी गर्लफ्रेंड के साथ प्रॉपर्टी का दौरा करते थे, हालांकि उस समय उनके पास एक पैसा भी नहीं हुआ करता था, लेकिन कहते हैं ना शौक बड़ी चीज होती है. कुछ ऐसा ही है हायतो के साथ था. वहीं, हायतो ने अपनी स्नताक की पढ़ाई पूरी करने के बाद एक प्रॉपर्टी रेंटल कंपनी को ज्वॉइन कर लिया था, लेकिन इसमें कुछ खास अचीवमेंट नहीं मिला. इस जॉब के जाने के बारे में हायातो ने साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट को बताया, 'यह काम मेरी एबिलिटी से बाहर लग रहा था, लेकिन सीनियर्स को मेरा काम पसंद आ रहा था, काम का प्रेशर ज्यादा था, लेकिन सैलरी उस हिसाब से नहीं थी, मैं कमाना चाहता था, इसलिए मैं इस जॉब को आगे नहीं बढ़ा सका'.

जमकर की पैसों की बचत (Japan Abandoned Homes )
वहीं, आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनने के लिए हायतो ने पैसे बचाना शुरू किया.  23 साल की उम्र में हायतो ने नीलामी में 10 लाख रुपये की कीमत वाला एक फ्लैट खरीदा था. वहीं, हर साल इससे 2 लाख रुपये कमाने के बाद हायातो ने इसे छह साल बाद 24 लाख रुपये में बेच दिया. इसके बाद हायतो ने उन रिमोट एरिया का दौरा किया, जहां वीरान और पुराने पड़े घरों को खरीदना शुरू कर दिया. हायतो ने इन नजरअंदाज की गई पॉपर्टी पर अपनी दूरदृष्टि सोच से काम लिया और इनसे पैसा बनाने के लिए इन्हें खरीदना शुरू कर दिया. इन घरों में एक घर ऐसा भी था, जिसमें आवारा पशु मरे पड़े थे, और कुछ ऐसे भी घर थे, जिनकी छत बारिश में टपकती थी.

खोल लिया खुद रियल एस्टेट फर्म (Japan Real Estate )
साल 2018 में हायतो अपना खुद का रियल एस्टेट फर्म 'मैरीहॉम' खोला. ऐसे करते-करते साल बीतते गए और आज उनके पास 200 ऐसे घर हैं, जिनको किराए पर उठाया हुआ है. इन सभी घरों से हायतो की सालाना 7.72 करोड़ रुपये की कमाई हो रही है. इस पर हयातो ने कहा है, 'मुझे विश्वास नहीं था कि मैं रातों-रात इतना अमीर बना जाऊंगा, रियल एस्टेट एक लॉन्ग-टर्म गेम है, जहां पैसा ही पैसा है'.

ये Video भी देखें:

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com