
भारत में रिटायरमेंट की उम्र 60 साल है. अमूमन हर देश में नौकरी से रिटायरमेंट की लगभग इतनी ही उम्र होती है. 20 की उम्र के बाद से लोग नौकरी ढूंढना शुरू कर देते हैं और 60 की उम्र तक काम करते हैं, लेकिन रूस के एक नौजवान ने खुद को 23 साल की उम्र में ही रिटायर घोषित कर लिया और पेंशन का सारा पैसा भी ले लिया. दरअसल, बीते कुछ समय से युवावस्था में ही नौकरी से रिटायर होने का कॉन्सेप्ट काफी पॉपुलर हो गया है, खासकर मिलेनियल्स और जेन जेड के बीच. लेकिन इस रूसी शख्स ने महज 23 साल की उम्र में खुद को रिटायरमेंट का तोहफा दिया है और इसे पूरी पेंशन भी मिली है. इस नौजवान के शॉकिंग कदम से लोग हैरान और परेशान हैं. रूसी शख्स के फैसले ने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है. आइए जानते हैं आखिर कैसे संभव हुआ यह सब?
स्पेशल प्रोविजन के चलते हुई रिटायर (Russian Man Retired at 23)
ओडिटी सेंट्रल के अनुसार, पावेल स्टेपचेंको ने रूसी आंतरिक मामलों के मंत्रालय के शैक्षणिक संस्थान में तब दाखिला लिया था, जब वह केवल 16 साल के थे. यहां पावेल ने मन लगाकर पांच साल तक पढ़ाई की और अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद पावेल ने आंतरिक मामलों की प्रणाली के क्षेत्रीय प्रभाग में ही काम करना शुरू कर दिया था और काम सीखने के साथ-साथ यहां अपनी सेवा दी. हालांकि, यहां पावेल का कार्यकाल बहुत छोटा था, क्योंकि एक स्पेशल प्रोविजन के चलते उन्होंने 23 की उम्र में रिटायर होने के लिए आवेदन कर दिया था.
इन कानून के तहत मिली पूरी पेंशन ( Russian Man Retired With Lifetime Pension)
ध्यान देने वाली बात यह है कि पावेल उस नियम का लाभ उठाने में सक्षम थे, जिसके तहत मार्शल लॉ के दौरान काम किये गये हर महीने के लिए तीन महीने की सेवा अवधि प्रदान की जाती थी. इस प्रावधान के तहत से उसे यहां से पर्याप्त पैसा जुटाने में भी सहायता मिली, जिससे वे उस उम्र में ही पूरी पेंशन के साथ रिटायर हो सके, जिस उम्र (23) में ज्यादातर लोग अपना करियर शुरू ही करते हैं. गौरतलब है कि पावेल 28 नवंबर 2023 को रिटायरमेंट के लिए आवेदन देने के योग्य थे और इसके बाद उन्हें तत्काल रूसी संघ के कानून के तहत पूरी पेंशन प्रदान की गई.
रूस ने पेश किया बड़ा उदाहरण ( Russian Man Has Lifetime Pension)
रूस में इस असामान्य रिकॉर्ड की आधिकारिक पुष्टि अंतरराष्ट्रीय रिकॉर्ड पंजीकरण एजेंसी इंटर रिकॉर्ड के विशेषज्ञों द्वारा कर दी गई है और इसे रूस के रिकॉर्ड रजिस्टर में भी दर्ज किया गया है. राज्य-नियंत्रित रूसी मीडिया के अनुसार, स्टेपचेंको का समय से पहले रिटायरमेंट 'रूस में सामाजिक सुरक्षा प्रणाली के लचीलेपन और क्षमताओं का बड़ा उदाहरण है'.
ये Video भी देखें:
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं