
2007 के मक्का मस्जिद विस्फोट मामले में स्वामी असीमानंद बरी.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
2007 के मक्का मस्जिद विस्फोट मामले में स्वामी असीमानंद बरी.
स्वामी असीमानंद का असली नाम नबकुमार सरकार है.
उनका जन्म पश्चिम बंगाल के हुगली जिले में हुआ था.
ये भी पढ़ें- मक्का मस्जिद ब्लास्ट: NIA कोर्ट ने असीमानंद समेत सभी 5 आरोपियों को किया बरी

कौन हैं स्वामी असीमानंद
69 वर्षीय स्वामी असीमानंद का असली नाम नबकुमार सरकार है. उनका जन्म पश्चिम बंगाल के हुगली जिले में हुआ था. बचपन से ही असीमानंद राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ यानी आरएसएस से जुड़ गए थे.
ये भी पढ़ें- समझौता, मक्का मस्जिद, दरगाह शरीफ विस्फोट में RSS का हाथ : गृहसचिव
उनसे जुड़ी खास बातें-
* असीमानंद ने फिजिक्स में ग्रेज्युएशन की है.
* 1977 में वो RSS के प्रचारक बन गए.
* उनके गुरु स्वामी परमानंद ने उनका नाम स्वामी असीमानंद रखा.
* 1988 तक असीमानंद अपने गुरु के साथ ही रहे.
* जिसके बाद असीमानंद अंडमान निकोबार में वनवासी कल्याण आश्रम की देख रेख करने चले गए.
* 1993 में वापस लौटे और गुजरात के आदिवासियों के लिए कल्याण का काम किया.
* रामायण की सबरी की कहानी से प्रभावित होकर उन्होंने सबरी मंदिर बनवाया.
ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र: अहमदनगर जिले में कुरियर के पार्सल में धमाके में दो घायल
2006 में हुए अजमेर शरीफ की मक्का मस्जिद और 2007 में समझौता एक्सप्रेस ब्लास्ट मामले में असीमानंद को मुख्य आरोपी माना. नवंबर 2010 में उन्हें सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया और 24 दिसंबर 2010 को एनआईए को सौप दिया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं