विज्ञापन
This Article is From Sep 02, 2015

सड़क पर पड़े मिले 20 डॉलर, खरीदी लॉटरी, हुआ मालामाल

सड़क पर पड़े मिले 20 डॉलर, खरीदी लॉटरी, हुआ मालामाल
प्रतीकात्मक तस्वीर
इसे किस्मत का खेल नहीं कहेंगे तो क्या कहेंगे... ! खाड़ी क्षेत्र के रहने वाले ह्यूबर्ट टैंग के साथ ऐसा कुछ हुआ जिससे उनकी पूरी जिन्दगी चेंज हो सकती है। उन्हें 20 डॉलर का एक नोट सैन फ्रांसिस्को के इंटरनेशनल एयरपोर्ट के बाहर पड़ा मिला। टैंग ने इस नोट से लॉटरी खेलने का फैसला लिया और वह एयरपोर्ट के नजदीक ही एक स्टोर पर गए।

दैनिक भास्कर में छपी खबर के मुताबिक,  टैंग ने लॉटरी के दो टिकट खरीदे और 10 लाख अमेरिकन डॉलर (करीब 6 करोड़ 63 लाख सत्तर हजार रुपए) जीत लिए। लॉटरी कंपनी के प्रवक्ता पैरशाक ने बताया कि टैंग ने सबसे बड़ी लॉटरी जीती है। टैंग ने बताया, मैंने स्टोर के बाहर ही टिकट स्क्रैच किए। मेरे साथ मेरा दोस्त भी था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ह्यूबर्ट टैंग, बीस का नोट, लॉटरी, सैन फ्रांसिस्को, San Francisco, Zara Hatke