विज्ञापन

असम यूनिवर्सिटी के गर्ल्स हॉस्टल के पास डेरा जमाए बैठा था 17 फुट का अजगर, 100 किलो के Python को उठाने में लगे 10 लोग

अजगर को पहली बार 18 दिसंबर को असम विश्वविद्यालय परिसर में गर्ल्स हॉस्टल नंबर 1 के पास देखा गया था. पता चलते ही परिसर में दहशत फैल गई.

असम यूनिवर्सिटी के गर्ल्स हॉस्टल के पास डेरा जमाए बैठा था 17 फुट का अजगर, 100 किलो के Python को उठाने में लगे 10 लोग
असम यूनिवर्सिटी के गर्ल्स हॉस्टल के पास डेरा जमाए बैठा था 17 फुट का अजगर

17 Feet Long Python Found In Assam: पिछले हफ्ते असम विश्वविद्यालय के सिलचर परिसर के पास लगभग 100 किलोग्राम वजन का 17 फुट लंबा अजगर पाया गया. यह विशाल सरीसृप बराक घाटी के मानव-आबादी क्षेत्रों में अब तक पाया गया सबसे बड़ा सरीसृप है. जानकारी के मुताबिक, अजगर को पहली बार 18 दिसंबर को असम विश्वविद्यालय परिसर में गर्ल्स हॉस्टल नंबर 1 के पास देखा गया था. पता चलते ही परिसर में दहशत फैल गई और छात्र और स्थानीय लोग विशाल सांप की एक झलक पाने के लिए इकट्ठा हो गए.

सोशल मीडिया पर शेयर किए गए कई वीडियो में छात्रों और वन्यजीव अधिकारियों को अजगर को घेरने और पकड़ने के लिए मिलकर काम करते हुए दिखाया गया है. बराक घाटी वन्यजीव प्रभाग के नेतृत्व में बचाव अभियान के तहत सरीसृप को उठाकर ले जाने में लगभग 10 लोगों को एकसाथ मिलकर संघर्ष करना पड़ा.

देखें Video:

रिपोर्टों से पता चलता है कि अजगर एक बड़ी बकरी को खाने के बाद वापस जंगल की ओर जा रहा था, तभी उसे देखा गया. शुरुआती डर के बावजूद, कई छात्र सरीसृप को काबू में करने में कामयाब रहे और उसे वन विभाग को सौंप दिया. बराक घाटी वन्यजीव अधिकारियों ने बाद में पुष्टि की कि सांप को सुरक्षित रूप से उपयुक्त आवास में स्थानांतरित कर दिया गया है.

ये Video भी देखें:


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com