विज्ञापन
This Article is From Aug 04, 2023

असम का कृष्णा कांत हांडिक विश्वविद्यालय, देश का एकलौता विश्वविद्यालय, जहां से आप कर सकते हैं 4 वर्षीय यूजी कोर्स

देश में एक यूनिवर्सिटी ऐसी भी है जहां चार वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम किया जा सकता है. असम में कृष्णा कांत हांडिक राजकीय मुक्त विश्वविद्यालय (KKHSOU) चार वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम शुरू करने वाला देश का एकमात्र मुक्त विश्वविद्यालय बन गया है.

असम का कृष्णा कांत हांडिक विश्वविद्यालय, देश का एकलौता विश्वविद्यालय, जहां से आप कर सकते हैं 4 वर्षीय  यूजी कोर्स
असम का कृष्णा कांत हांडिक विश्वविद्यालय, देश का एकलौता विश्वविद्यालय, जहां से आप कर सकते हैं 4 वर्षीय यूजी कोर्स
नई दिल्ली:

Assam University: देश में ज्यादातर यूनिवर्सिटी स्नातक पाठ्यक्रम की तीन साल की डिग्री देते हैं. वहीं देश में एक यूनिवर्सिटी ऐसी भी है जहां चार वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम किया जा सकता है. असम में कृष्णा कांत हांडिक राजकीय मुक्त विश्वविद्यालय (KKHSOU) चार वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम शुरू करने वाला देश का एकमात्र मुक्त विश्वविद्यालय बन गया है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अधिकारियों ने गुरुवार को बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 (National Education Policy-2020) के अनुसार स्नातक पाठ्यक्रम और सभी शैक्षणिक पाठ्यक्रमों का यूजीसी क्रेडिट व्यव्था के अनुसार पुनर्गठन किया गया है. उन्होंने कहा कि राज्य के शिक्षा मंत्री रनोज पेगु ने विश्वविद्यालय के पाठ्यक्रमों और प्रवेश प्रक्रिया की समीक्षा के लिए एक बैठक की.

DU UG Admission 2023: डीयू यूजी कोर्स में दाखिले के लिए पहली अलॉटमेंट लिस्ट जारी

पेगु ने संवाददाताओं से कहा कि विश्वविद्यालय में एक लाख से अधिक छात्र नामांकित हैं और इस साल पहले ही 14,000 छात्र दाखिला ले चुके हैं. उन्होंने कहा, 'मुक्त विश्वविद्यालय की डिग्री और डिप्लोमा नियमित पाठ्यक्रम पेश करने वाले अन्य विश्वविद्यालयों के समान हैं और हमारी सरकार दाखिले के मामले में इसे मान्यता दे रही है.'

CBSE Compartment Result 2023: सीबीएसई 10वीं कंपार्टमेंट परीक्षा के नतीजे आज या फिर कल, जानिए क्या है रिजल्ट पर लेटेस्ट अपडेट

पेगु ने उन छात्रों से राजकीय मुक्त विश्वविद्यालय के लिए आवेदन करने का आह्वान किया, जिन्हें नियमित स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिला नहीं मिला है. विश्वविद्यालय के 276 अध्ययन केंद्र और जोरहाट में एक क्षेत्रीय केंद्र है. अधिकारियों ने कहा कि फिलहाल विश्वविद्यालय से 44 पाठ्यक्रम किए जा सकते हैं. 

CBSE Compartment Result 2023: सीबीएसई कक्षा 10वीं सप्लीमेंट्री रिजल्ट आज हो सकता है घोषित, मेजर अपडेट

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com