एक बच्ची जो महज 13 साल की है. जिसकी आंखों ने कभी दुनिया देखने में उसका साथ नहीं दिया. जिसका दिमाग अक्सर उसका साथ छोड़ देता है. ऐसी बच्ची प्यानो के सुर छेड़ रही है. कंसंट्रेशन और संगीत इतना लाजवाब कि उसे देखकर आपकी आंखों भर आएंगी. दुख से नहीं बल्कि गर्व से और हैरानी से. इस बच्ची के कारनामे पर पूरी दुनिया तालियां बजा रही हैं. लोग तारीफ कर रहे हैं. ट्विटर पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसे देखने वाले एक्सपर्ट भी बस इतना ही कह सके कि ये नामुमकिन है.
Meet Lucy.
— Rex Chapman???????? (@RexChapman) February 19, 2023
A 13-year-old who is blind and neurodiverse — as she plays a highly-complex Chopin piece.
This is truly incredible…
pic.twitter.com/6VK0VMwtWN
लूसी का कमाल
ये इंस्पिरेशनल वीडियो है 13 साल की लूसी का. जिसे ट्विटर पर शेयर किया है Rex Chapman ने. ट्वीट के मुताबिक 13 साल की लूसी देख नहीं सकती. उसे तमाम किस्म की न्यूरो डायवर्स परेशानियां हैं. उसके बावजूद वो प्यानो की धुन छेड़ने में माहिर हैं. लूसी जहां ये धुन बजाती नजर आ रही हैं वो किसी मॉल का नजारा दिखाई देता है. जहां आसपास लोग उन्हें सुन रहे हैं. और कुछ लोग मॉनिटर पर उनकी कला को पऱख रहे हैं. लुसी पूरी तरह डूब कर प्यानो पर धुन बजाना शुरू करती है और आसपास उठ रहे हर कदम थम जाते हैं. सब एकटक सिर्फ लूसी को देखते हैं. जो लोग लूसी को मॉनिटर कर रहे होते हैं वो भी लूसी के इस हुनर पर हैरान नजर आते हैं.
ये नामुमकिन है
लूसी ने प्यानो पर Chopin की एक कठिन ट्यून प्ले की. Chopin एक महान पॉलिश म्यूजिक कंपोजर रहे हैं. जिनकी धुन को प्ले करना इतना भी आसान नहीं माना जाता. लेकिन लूसी ने ये कर दिखाया. जिसे सुनकर और देखकर वहां मौजूद एक्सपर्ट भी सिर्फ इतना ही कह सके कि ये नामुमकिन है. बच्ची के हुनर को देखकर भरोसा ही नहीं हो रहा, ‘Its unbelievable'. ट्विटर पर जिसने भी इस वीडियो को देखा वो लूसी की हौसलाफजाई करते नहीं थक रहा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं