नेशनल टेक्नॉलॉजी वीक के प्रदर्शनी में बारहवीं की छात्रा सुहानी चौहान ने सोलर से चलने वाला SO-APT, यानि सोलर से चलने वाला एक प्रोटोटाइप कृषि वाहन का तैयार किया, जो खासा चर्चा में रहा. इस मॉडल का उपयोग किसान पानी के लिए पंप, पंखा, बीज डालने और चारा काटने वाली मशीन के तौर पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है.
बताया जा रहा है कि, ये मॉडल एक बार चार्ज करने पर 400 kg सामान के साथ 60 km तक चल सकता है. अमिटी इंटरनेशनल स्कूल में बारहवी की छात्रा सुहानी चौहान ने बताया कि, इस प्रोटोटाइप एग्रो गाड़ी में पांच से छह साल में बैटरी बदलना होगा, जो किसानों को काफी सस्ती पड़ेगी.
सुहानी चौहान ने आगे बताया कि, इस प्रोटोटाइप गाड़ी में photo-voltaic पैनेल गाड़ी के ऊपर लगता है, जो प्रकाश को इलेक्ट्रिक एनर्जी में बदलता है. बताया जा रहा है कि, यह वाहन कृषकों के लिए बहुपयोगी और किफायती होगा, जो उनकी लागत को कम करके विकास में सहायक होगा.
ये भी देखें- मानुषी छिल्लर को एयरपोर्ट पर किया गया स्पॉट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं