
इलाहाबाद के श्यामा प्रसाद मुखर्जी कॉलेज में 12 फीट लंबा और 40 किलो वजनी अजगर घुस आया था.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
इलाहाबाद के कॉलेज में आया 12 फीट लंबा और 40 किलो का अजगर.
वनस्पति विज्ञान विभाग के प्रोफेसर एनबी सिंह ने पकड़ा अजगर.
अजगर दुनिया का सबसे लंबा सांप होता है.
पढ़ें- कोहली ने मारी इस श्रीलंकन खिलाड़ी को बॉल, फिर मुस्कुराकर कही ये बात

12 फीट और 40 किलो का था अजगर
इलाहाबाद के श्यामा प्रसाद मुखर्जी कॉलेज में 12 फीट लंबा और 40 किलो वजनी अजगर घुस आया था. जिसे पकड़कर वनस्पति विज्ञान विभाग के प्रोफेसर एनबी सिंह ने फोरेस्ट डिपार्टमेंट को दे दिया. स्टूडेंट ने उनको फोन करके कॉलेज में अजगर होने की जानकारी दी थी. न्यूज 18 को प्रोफेसर ने बताया- ''अजगर काफी गुस्से में था, उसे पकड़ने में काफी मशक्कत करनी पड़ी.''
पढ़ें- इस लड़की को लोग आज भी मानते हैं 'दुनिया की सबसे हॉट टीचर', जानिए क्या है सच्चाई
यहां क्लिक कर देखें वीडियो

पहले भी पकड़ चुके हैं कई सांप
प्रोफेसर एनबी सिंह अब तक दर्जन भर सांपों को पकड़ चुके हैं. वो बोलते हैं- मेरा मकसद रहता है कि सभी को पता चल सके कि सांप किसी को नुकसान नहीं करते जब तक उन्हें परेशान न किया जाए. बता दें, अजगर दुनिया का सबसे लंबा सांप होता है. सांप की ये प्रजाति ज्यादातर अफ्रीका, एशिया और ऑस्ट्रेलिया में पाई जाती है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं