विज्ञापन
This Article is From Dec 07, 2017

कॉलेज के अंदर घूम रहा था 12 फीट का अजगर, छात्रों के पास पहुंचा तो देखें क्या हुआ

इलाहाबाद के श्यामा प्रसाद मुखर्जी कॉलेज में 12 फीट लंबा और 40 किलो वजनी अजगर घुस आया था. जिसे पकड़कर वनस्पति विज्ञान विभाग के प्रोफेसर एनबी सिंह ने फोरेस्ट डिपार्टमेंट को दे दिया.

कॉलेज के अंदर घूम रहा था 12 फीट का अजगर, छात्रों के पास पहुंचा तो देखें क्या हुआ
इलाहाबाद के श्यामा प्रसाद मुखर्जी कॉलेज में 12 फीट लंबा और 40 किलो वजनी अजगर घुस आया था.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
इलाहाबाद के कॉलेज में आया 12 फीट लंबा और 40 किलो का अजगर.
वनस्पति विज्ञान विभाग के प्रोफेसर एनबी सिंह ने पकड़ा अजगर.
अजगर दुनिया का सबसे लंबा सांप होता है.
नई दिल्ली: अगर सामने अजगर आ जाए तो इंसान घबरा जाता है और समझ नहीं आता कि आखिर क्या किया जाए. लेकिन इलाहाबाद के एक कॉलेज में जैसे ही अजगर पहुंचा तो स्टूडेंट तो घबरा गए लेकिन प्रोफेसर की बहादुरी से मामला शांत हो गया. कॉलेज कैम्पस में अजगर आने की खबर सुनकर हर कोई घबरा गया. लेकिन जैसे ही कॉलेज के प्रोफेसर को पता चला तो वो तुरंत वहां पहुंच गए और अजगर को पकड़ लिया.

पढ़ें- कोहली ने मारी इस श्रीलंकन खिलाड़ी को बॉल, फिर मुस्कुराकर कही ये बात
 
allahabad college

12 फीट और 40 किलो का था अजगर
इलाहाबाद के श्यामा प्रसाद मुखर्जी कॉलेज में 12 फीट लंबा और 40 किलो वजनी अजगर घुस आया था. जिसे पकड़कर वनस्पति विज्ञान विभाग के प्रोफेसर एनबी सिंह ने फोरेस्ट डिपार्टमेंट को दे दिया. स्टूडेंट ने उनको फोन करके कॉलेज में अजगर होने की जानकारी दी थी. न्यूज 18 को प्रोफेसर ने बताया- ''अजगर काफी गुस्से में था, उसे पकड़ने में काफी मशक्कत करनी पड़ी.''

पढ़ें- इस लड़की को लोग आज भी मानते हैं 'दुनिया की सबसे हॉट टीचर', जानिए क्या है सच्चाई

यहां क्लिक कर देखें वीडियो
 
allahabad college


पहले भी पकड़ चुके हैं कई सांप
प्रोफेसर एनबी सिंह अब तक दर्जन भर सांपों को पकड़ चुके हैं. वो बोलते हैं- मेरा मकसद रहता है कि सभी को पता चल सके कि सांप किसी को नुकसान नहीं करते जब तक उन्हें परेशान न किया जाए. बता दें, अजगर दुनिया का सबसे लंबा सांप होता है. सांप की ये प्रजाति ज्यादातर अफ्रीका, एशिया और ऑस्ट्रेलिया में पाई जाती है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com