108-year-old street vendor Selling Vegetables Goes Viral: पंजाब के मोगा शहर से एक 108 वर्षीय बुजुर्ग सब्जी विक्रेता का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. अपनी उम्र को चुनौती देता यह बुजुर्ग आज भी रोज़ाना अपनी सब्जी की दुकान लगाते हैं. वीडियो में वह अपनी सब्जी की गाड़ी के पास बैठे हुए, स्पष्टता और ताकत के साथ बात करते हुए दिखाई दे रहे हैं, जो उनकी उम्र के मुकाबले बिल्कुल अप्रत्याशित है.
क्यों वायरल हो रहा वीडियो
वीडियो को इंस्टाग्राम पर मनी नामक यूज़र ने साझा किया, जिसमें वह इन कमाल के शख्स से मिलते हुए दिख रहे हैं. मनी ने अपनी पोस्ट में लिखा, "आज मोगा में एक शानदार इंसान से मिला, 108 वर्षीय सड़क विक्रेता, जो आज भी प्याज और आलू बेचते हुए मुस्कान के साथ काम करते हैं. उनका जीवन संकल्प, मेहनत और जमीन से जुड़े रहने की शक्ति का प्रतीक है. सच में, यह देखने के लिए प्रेरणादायक था."
यहां देखें वीडियो
दिल छू रहा है वीडियो
इस वीडियो में, वह बुजुर्ग अपने ठेले को खुशी-खुशी संभालते हुए दिखाई देते हैं और अपने उम्र के बारे में गर्व से बताते हैं। उनकी मुस्कान और जीवन के प्रति दृष्टिकोण ने हर किसी का दिल छू लिया है. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लेकर कई तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आईं. एक यूजर ने कहा, "इनकी आवाज़ हमेशा बुलंद रहे," जबकि एक अन्य ने कहा, "इनके लिए बहुत सम्मान है."
आर्थिक मदद की पेशकश
कई यूजर्स ने इस बुजुर्ग विक्रेता के लिए आर्थिक मदद की पेशकश की. उनके बारे में अधिक जानकारी जानने और उनसे संपर्क करने की चाहत ने कई सवालों का जन्म लिया. मनी की पोस्ट न केवल इस बुजुर्ग की प्रेरणादायक कहानी को सामने लाई, बल्कि इसने उम्र और सहनशक्ति पर एक बड़ा विचार विमर्श भी शुरू किया.
सब्जी विक्रेता का वीडियो हुआ वायरल
यह वीडियो साबित करता है कि उम्र केवल एक संख्या होती है और जीवन में चुनौतियों का सामना करते हुए भी आप कैसे मजबूत और सकारात्मक रह सकते हैं. इस बुजुर्ग की कहानी ने सभी को जीवन के प्रति नई दृष्टि दी है और हमें यह याद दिलाया है कि मेहनत और धैर्य से कोई भी मुश्किल को पार किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें:- तस्वीर में छिपे चेहरे को 10 सेकंड में ढूंढने का है चैलेंज
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं