101 Year Old Woman Healthy lifestyle Secret: अक्सर कहा जाता है कि लंबी उम्र के लिए जल्दी सोना, कम खाना और सख्त दिनचर्या जरूरी है, लेकिन चीन की 101 साल की जियांग युएकिन (Jiang Yueqin) ने इन तमाम बातों को उलट कर रख दिया है. झेजियांग प्रांत के वेनझोउ शहर में रहने वाली जियांग युएकिन रात करीब 2 बजे तक जागती हैं, टीवी देखती हैं और सुबह 10 बजे के आसपास उठती हैं. इसके बावजूद उनकी सेहत देखकर लोग हैरान हैं.

Photo Credit: scmp
खाने पीने की आदतें भी हैं अलग (Chinese Grandma Diet and Health)
SCMP के मुताबिक, जियांग युएकिन सुबह उठकर ग्रीन टी पीती हैं और दिन आराम से बिताती हैं. वह शाम करीब 6 बजे डिनर कर लेती हैं. अगर बाद में भूख लगती है तो हल्का नाश्ता कर लेती हैं. उन्हें वेनझोउ की पारंपरिक मिठाई मातिसोंग बहुत पसंद है, जो सिंघाड़े से बनती है. इसके अलावा वह चिप्स, शकीमा और सूखे शकरकंद भी खा लेती हैं. खास बात ये है कि 101 साल की उम्र में भी उनके सारे दांत सुरक्षित हैं और उन्हें नकली दांतों की जरूरत नहीं पड़ी.
A woman who has lived to 101 has revealed her surprisingly laid-back secrets behind her long life. Jiang Yueqin, a mother-of-seven from #Wenzhou City in eastern #China, still has a full set of teeth pic.twitter.com/n3AQ2LYeW1
— Hans Solo (@thandojo) January 19, 2026
गुस्सा नहीं, सुकून है असली ताकत (Secret of Long Life)
जियांग युएकिन ने युवावस्था में नौकरी छोड़कर अपने सात बच्चों की परवरिश की. उन्होंने सादा लेकिन संतुलित जिंदगी जी. परिवार के मुताबिक उनकी लंबी उम्र का सबसे बड़ा राज उनका शांत स्वभाव है. वह कभी गुस्सा नहीं करतीं, नफरत नहीं पालतीं और हर हाल में सुकून से जीना जानती हैं.

Photo Credit: scmp
ये भी पढ़ें:- चीन ने बनाई शरीर की नस-नस दिखाने वाली मशीन, इलाज हो जाएगा आसान
लंबी उम्र के नियमों को तोड़ती दादी (101 Year Old Woman Viral Lifestyle)
यह खबर इसलिए अहम है क्योंकि यह दिखाती है कि सेहत सिर्फ सख्त नियमों से नहीं, बल्कि मन की शांति से भी जुड़ी है. दुनिया भर में लोग अपनी सेहत को लेकर परेशान रहते हैं, ऐसे में जियांग युएकिन की कहानी हमें संतुलन और खुशी का महत्व सिखाती है.

Photo Credit: scmp
लंबी उम्र का कोई एक फार्मूला नहीं होता. अच्छा खाना, आराम, हल्की आदतें और सबसे जरूरी खुश रहना. शायद यही वजह है कि 101 साल की ये दादी आज भी दुनिया को मुस्कुराकर देख रही हैं.
ये भी पढ़ें:- 50 टन शकरकंद से लड़ी जा रही है कैंसर की जंग, ट्रेन में मिला फरिश्ता
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं