
2017 की 10 कहानियां: इन लोगों के लिए 'भगवान' बनकर आए ये लोग
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
एम्बुलेंस के लिए सब इंस्पेक्टर ने रोका राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का काफिला
मुंबई में बाढ़ के दौरान लोगों ने की जरूरतमंदों की मदद
ऑटो ड्राइवर जो रात में फ्री में जरूरतमंदों की मदद करता है
मुंह में नोट दबाकर कुछ इस तरह किया अनुष्का शर्मा ने डांस, वीडियो हुआ वायरल

जब एम्बुलेंस के लिए सब इंस्पेक्टर ने रोका राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का काफिला
राष्ट्रपति प्रणब मुख़र्जी का काफिला बैंग्लोर के ट्रिनिटी सर्कल के रास्ते जा रहा था. वहां ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर एमएल निजालिंगप्पा की ड्यूटी लगी हुई थी. उस वक्त राष्ट्रपति राजभवन जा रहे थे. तभी सब इंस्पेक्टर को पता चलता है कि काफिले की वजह से एक एम्बुलेंस फंसी हुई है. जिसे पास के ही प्राइवेट अस्पताल में जाना था. जिसके बाद उन्होंने राष्ट्रपति के काफिले को रोक कर एम्बुलेंस को जाने दिया. जिसके बाद पुलिस कमिश्नर ने उनकी तारीफ की थी.
Viral Video: टूरिस्ट के साथ फोटो क्लिक कराने के लिए देखिए क्या कर रहे हैं शेर के साथ

मुंबई में बाढ़ के दौरान लोगों ने की जरूरतमंदों की मदद
मुंबई में बारिश के समय बाढ़ के हालात हो जाते हैं. जिससे लोकल ट्रेन्स प्रभावित होती हैं. हर जगह जाम लग जाता है. ऐसे में मुंबईवासियों ने जरूरतमंदों की मदद की थी. लोगों ने अपने घर और ऑफिसिस लोगों के लिए खोल दिए थे. मुंबई वासियों ने जरूरतमंदों को खाना, पानी और जरूरी सामान दिए. वहीं एक फ्रेंच परिवार बाढ़ के कारण बाहर रुका था. वहीं दादर के गुरुद्वारे में उनके साथ-साथ 750 लोगों को आसरा दिया था.
इस ट्रांसजेंडर ने ट्रेनों में भीख मांगकर पैसे जुटाए और फिर कायम की मिसाल

कर्नाटक का एक ऑटो ड्राइवर जो रात में फ्री में जरूरतमंदों की मदद करता है
कर्नाटक के बेलागांव के एक ऑटो ड्राइवर जो रात में जरूरतमंदों की मदद के लिए रात में फ्री में ऑटो चलाता है. यही नहीं वो अपना कमाई के कुछ हिस्सा एनजीओ में भी डोनेट करता है.
गाड़ी के सामने अचानक आ गया तीन साल का बच्चा, देखें ये शॉकिंग VIDEO

जब हाथों से टायर को पकड़कर कार को बचाया ब्रिज से गिरने से
यॉर्कशायर के पुलिस ऑफिसर मार्टिक विलीस ने हाईवे पर दुर्घटनाग्रस्थ गाड़ी को ब्रिज से गिरने से बचाया था. खुद की जान जोखिम में डालकर मार्टिन ने 15 मिनट गाड़ी को पकड़ा रखा था. यही नहीं उसने ड्राइवर की भी जान बचाई थी.
24 साल पुराने 'बच्चे' ने लिया जन्म, बेटी से डेढ़ साल बड़ी है मां!

बाढ़ में कार में फंसे आदमी को बचाने के लिए लोगों ने बनाई ह्यूमन चेन
टेक्सास में हुर्रिकेन हार्वे में एक गाड़ी पानी में डूब रही थी. वहां कहीं भी रस्सी नहीं थी तो लोगों ने ह्यूमन चेन बनाकर कार में फंसे आदमी को बचाया था.
धोनी के बुलेट शॉट के सामने आए केएल राहुल, कुछ इस तरह बचते नजर आए

दिल्ली पुलिस ने की महिला की मदद
प्रियंका कम्बोज की कार का टायर पंचर हो गया. इस दौरान प्रियंका को आशा की किरण के रूप में दो पुलिसकर्मी दिखे. प्रियंका ने उन पुलिसकर्मियों से मिली मदद को कहानी के रूप में अपने फेसबुक पर साझा किया था. ऑन रोड सर्विस मुहैया कराने वाली कम्पनी को फोन किया तो वहां से मदद करने कोई नहीं आया. जिसके बाद पीसीआर वैन के एएसआई ओमप्रकाश और एएसआई दया किशन ने उनकी मदद की.

वीजा इंटरव्यू के लिए ऑटो ड्राइवर ने की महिला की मदद
वरिजाश्री वेनुगोपाल को वीजो इंटरव्यू के लिए 5 हजार रुपयों की जरूरत थी. लेकिन किसी भी एटीएम से पैसे नहीं निकल रहे थे. जिसके बाद ऑटो ड्राइवर बाबा ने पैसे देकर उनकी मदद की थी. जिसकी स्टोरी उन्होंने फेसबुक पर डाली थी. जो काफी वायरल हुई थी.

सब इंस्पेक्टर ने 50 हजार रुपयों से भरा पर्स ढूंढकर लौटाया
दिल्ली के रहने वाले जसप्रीत सिंह का पर्स जिसमें 50 हजार रुपये रखे हुए थे वो घुम हो गया था. जिसके बाद सब इंस्पेक्टर मदन सिंह ने उन्हें ढूंढकर वापस लौटाया था. उन्होंने ये स्टोरी सोशल मीडिया पर डाली थी. जो काफी वायरल हुई थी.

हॉकर की साइकल चोरी हुई तो पुलिस भर्ती में आए जवानों ने दी नई साइकल
उत्तर प्रदेश पुलिस के डायरेक्टर जनरल के पीआर ऑफिसर राहुल श्रीवास्तव ने ट्विटर पर एक स्टोरी पोस्ट की थी. जहां एक हॉकर की साइकल चोरी हो गई थी. जिसके बाद पुलिस रिक्रूटर्स ने उन्हें नई साइकल दी. जिसकी सोशल मीडिया पर काफी सराहना हुई थी.

निःशक्तजन लोगों के लिए दिल्ली में खोला कैफे
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था. जो दिल्ली कैफे का था. जिसमें बताया गया था कि ये कैफे निःशक्तजन लोगों के लिए ही कैफे चलाता है. इस वीडियो को काफी पसंद किया गया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं