विज्ञापन

10-20 रुपये नहीं यहां मिलती है 1 लाख की Gold Tea, लोग बोले- इस चाय को पीने के लिए EMI लेनी पड़ेगी

1 lakh Gold tea: हाल ही में चाय से जुड़ा एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है, जिसकी कीमत सुनकर आपके भी कान खड़े हो जाएंगे.

10-20 रुपये नहीं यहां मिलती है 1 लाख की Gold Tea, लोग बोले- इस चाय को पीने के लिए EMI लेनी पड़ेगी
दुबई के कैफे में 1 लाख रुपये की चाय, वीडियो वायरल

Dubai Ki Mehngi Chai Viral News: क्या आप जानते हैं कि दुनिया की सबसे महंगी और शानदार लग्जरी चाय कहां मिलती है? हाल ही में चाय से जुड़ा एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है, जिसकी कीमत सुनकर आपके भी कान खड़े हो जाएंगे. अपनी महंगी और शानदार लग्जरी के लिए जानें जाने वाला दुबई अब किसी और वजह से भी मशहूर है. दरअसल, यहां एक भारतीय मूल का कैफे सोने की चाय बेच रहा है, जिसकी कीमत टी-लवर्स का माथा घूमा सकती है. बता दें कि, यह चाय मामूली नहीं बल्कि सोने से सजी है और इसकी कीमत 1 लाख रुपये बताई जा रही है. यही वजह है कि, दुबई के इस कैफे का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

सोने से सजी चाय का स्वाद

दुबई के एक कैफे का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में एक इंफ्लुएंसर खास चाय के बारे में बात कर रही है, जिसकी कीमत सुनकर हर कोई हैरान है. यह चाय मामूली नहीं बल्कि सोने से सजी है, जिसकी कीमत 1 लाख रुपये बताई जा रही है. भारत के टी-लवर्स ने इस वीडियो पर मजेदार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. इंफ्लुएंसर वीडियो में इस सोने की चाय को बड़े चाव से पीते हुए और इसके खास फ्लेवर व स्टाइल की तारीफ करती नजर आ रही हैं.

यहां देखें वीडियो

इस चाय की खासियत यह है कि इसे सोने के परतों से सजाया गया है, जो इसे दुनिया की सबसे महंगी चायों में से एक बनाता है. इंफ्लुएंसर वीडियो में बताती है कि, बोहो कैफे और रेस्टोरेंट इकलौती ऐसी जगह है, जहां आपको दुनिया की सबसे लग्जरी कड़क चाय पीने को मिलती है. खास बात ये ही कि इस चाय को चांदी से बने प्लेट और कप में सर्व की जाती है. कप में आने वाली चाय को 24-कैरेट सोने की चादर से ढका जाता है. कमाल की बात ये है कि, इस चाय के साथ आपको एक गोल्ड डस्टेड क्रोइसैन्ट भी खाने को मिलता है.

भारतीय टी-लवर्स का जवाब

वायरल हो रहे इस कमाल के वीडियो पर भारतीयों ने एक से बढ़कर एक मजेदार प्रतिक्रिया दी है. एक यूजर ने लिखा, "1 लाख रुपये में तो पूरे मोहल्ले को सालभर चाय पिला सकते हैं." वहीं, दूसरे ने कहा, "हमारी 10 रुपये वाली टपरी की चाय इससे कहीं ज्यादा सुकून देती है." यह वीडियो न केवल चाय के शौकीनों के बीच चर्चा का विषय बना, बल्कि इस पर बने मीम्स ने भी इंटरनेट पर तहलका मचा दिया. एक यूजर ने चाय की फोटो शेयर करते हुए लिखा, "भारत की अदरक वाली चाय से बेहतर कुछ नहीं." वहीं, दूसरे ने लिखा, "सोने की चाय पीकर अमीर नहीं बन सकते, लेकिन टपरी की चाय पीकर दिन जरूर बेहतर बनता है." इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को @gulfbuzz नाम के हैंडल ने पोस्ट किया है.

ये भी देखें:- बच्ची के डांस ने सोशल मीडिया पर उड़ा दिया गर्दा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com