
प्रतिष्ठित राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित और 65 किग्रा भार वर्ग में दुनिया के नंबर-1 भारतीय पहलवान बरजंग पुनिया (Bajrang Punia) ने यहां जारी विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप के अपने पहले राउंड के मुकाबले में गुरुवार को विजयी शुरूआत करते हुए अगले दौर में जगह बना ली है. पिछली बार विश्व चैम्पियनशिप (World Championship) में रजत पदक जीतने वाले बजरंग ने चैम्पियनशिप के छठे दिन पोलैंड के पहलवान को पराजित कर जीत हासिल की. वहीं, रियो ओलम्पिक की कांस्य पदक विजेता भारतीय महिला पहलवान साक्षी मलिक को पहले राउंड के मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा. साक्षी को महिलाओं की 62 किग्रा भार वर्ग में नाइजीरिया की अमीनत एडेनीयी से 7-10 से शिकस्त का सामना करना पड़ा. छठे दिन साक्षी से पहले 68 किग्रा भारवर्ग में दिव्या काकरान को ओलंपिक और पूर्व विश्व चैंपियन जापान की सारा दोशो से पहले राउंड में ही 0-2 से हार का सामना करना पड़ा था।
मैं @Phogat_Vinesh को भारत को पहला मैडल दिलाने पर बधाई देता हूं। आप ने ओलम्पिक गेम्स के लिए क्वालीफाई करके भारत को ओलम्पिक खेलों के लिए कुश्ती का पहला कोटा दिलवाया। pic.twitter.com/gToXwGNihy
— Bajrang Punia ???????? (@BajrangPunia) September 18, 2019
यह भी पढ़ें : विनेश फोगाट ने टोक्यो ओलिंपिक के लिए क्वालीफाई किया, पूजा ढांडा हासिल कर सकती हैं 'बड़ी उपलब्धि'
बहरहाल, पुरुष वर्ग में टोक्यो ओलम्पिक के लिए पदक के सबसे बड़े दावेदार बजरंग ने पोलैंड के पहलवान क्रिज्सिटोफ बीनकोवस्की को 9-2 से करारी शिकस्त दी. बजरंग ने पहले राउंड में 5-0 की बढ़त बना ली थी और फिर उन्होंने दूसरे राउंड में भी लगातार अंक लेते हुए जीत अपने नाम की.
VIDEO: धोनी के संन्यास पर युवा क्रिकेटरों के विचार जान लीजिए.
महिलाओं के 68 किग्रा भारवर्ग में दिव्या काकरान को ओलंपिक और पूर्व विश्व चैंपियन जापान की सारा दोशो से पहले राउंड में ही 0-2 से हार का सामना करना पड़ा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं