
- राज्यसभा में सपा सांसद जया बच्चन ने ऑपरेशन सिंदूर और पहलगाम आतंकी हमले पर सरकार की आलोचना की.
- जया बच्चन ने कहा कि इस हमले में मारे गए लोगों के परिजन माफी नहीं देंगे क्योंकि उनसे माफी नहीं मांगी गई है.
- जया बच्चन ने प्रियंका चतुर्वेदी को भाषण के दौरान उन्हें नियंत्रित न करने की हिदायत देते हुए झिड़क दिया.
Jaya Bachchan in Rajya Sabha: राज्यसभा में बुधवार को ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा में भाग लेते हुए जया बच्चन ने सरकार पर बरसते हुए कहा कि पहलगाम हमले में लोगों को भरोसा तोड़ा गया है. उन्होंने कहा कि इस हमले में जान गंवाने वालों के परिजन आपको माफ नहीं करेंगे, क्योंकि उनसे माफी नहीं मांगी गई. ऑपरेशन सिंदूर के नाम पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि सिंदूर लोगों का उजड़ गया, लेकिन ऑपरेशन का यह नाम दे दिया गया. इस दौरान जया बच्चन पास बैठीं प्रियंका चतुर्वेदी को भी झिड़कते दिखीं. उन्होंने प्रियंका को भाषण के दौरान उन्हें कंट्रोल न करने की हिदायत भी दी.

दरअसल संसद के मानसून सत्र में पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर पर काफी गहमा गहमी देखने को मिल रही है. विपक्षी सदस्य इस आतंकी हमले और उसके बाद चले सैन्य कार्रवाई से जुड़े लगातार सवाल उठा रहे हैं.
राज्यसभा में जया बच्चन ने जताई नाराजगी
मंगलवार को इस मामले पर लोकसभा में पीएम मोदी के साथ-साथ गृह मंत्री अमित शाह ने भी जवाब दिया. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी विपक्षी सांसदों के सवालों का जवाब दिया. हालांकि अब भी पक्ष-विपक्ष के बीच सवाल और जवाब का दौर जारी है. इस बीच बुधवार को राज्यसभा में जया बच्चन ने अपने संबोधन के दौरान दूसरे सदस्यों के शोर-शराबे पर नाराजगी जताई.
जया बच्चन ने कहा कि सरकार ने राज्य सभा में आश्वासन दिया गया था कि आर्टिकल 370 ख़तम होने के बाद आतंकवाद ख़तम हो जाएगा. जो यात्री पहलगाम गए थे वो इसी भरोसे वहां गए थे. हम जा रहे हैं कश्मीर जो जन्नत है. लेकिन उन्हें मिला क्या?
आपने लोगों का भरोसा तोड़ा हैः जया बच्चन
पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों की पीड़ा का ज़िक्र करते हुए जया बच्चन ने सरकार से कहा, "आपने लोगों का भरोसा तोड़ा है. वो परिवार के लोग कभी माफ़ नहीं करेंगे. आपने उनसे माफ़ी मांगी? तृणमूल कांग्रेस सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने कल चर्चा के दौरान कहा था, "तर्क जितना कमजोर होगा, बॉडी लैंग्वेज उतनी ही आक्रामक होगी"...Be humble, Be Kind...Please say Sorry"!
शोर-शराबे से परेशान जया बच्चन बोलीं- मेरे कान बहुत तेज है
ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान जब जया बच्चन बोल रही थी, तभी दूसरे सदस्य नाराजगी जताते हुए शोर करने लगे. दरअसल जया बच्चन ऑपरेशन सिंदूर के नाम पर सवाल उठाते हुए कहा, आपने ऐसे लेखकों को रखा है जो बड़ा बड़े नाम देते हैं! ये नाम सिन्दूर क्यों दिया? सिन्दूर तो उजड़ गया लोगों का जो मारे गए जिनकी पत्नियां रह गयीं.
दूसरे सदस्यों के रोक-टोक से नाराज हुई जया बच्चन
इस पर कुछ सदस्यों ने बोलना शुरू किया. इसके बाद जया बच्चन ने कहा कि या तो आप बोल लीजिए, या मैं बोल दूं. दूसरे पक्ष के सदस्यों द्वारा शोर किए जाने पर जया बच्चन ने आगे कहा कि जब आप बोल रहे थे तब मैं नहीं रोक-टोक रही थी. अब मैं बोल रही हूं तो मेरे समय में रोक-टोक नहीं करें.
देखें वीडियो- जब जया बच्चन ने प्रियंका चतुर्वेदी को कहा- मुझे कंट्रोल मत कीजिए
सपा सांसद जया बच्चन ने उद्धव ठाकरे गुट की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी को बीच में टोका #OperationSindoor । #MonsoonSession2025 pic.twitter.com/so0JbOlnBK
— NDTV India (@ndtvindia) July 30, 2025
दूसरे सदस्यों पर नाराजगी जताने के बाद जया बच्चन ने पास बैठीं हुई शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी को भी झिड़क दिया. उन्होंने प्रियंका से कहा- मुझे कंट्रोल मत कीजिए. जया बच्चन ने जैसे ही प्रियंका को यह कहा, वो भी असहज हो गई. फिर हंसते हुए वो अपना चेहरा छिपाने लगी.
यह भी पढ़ें- पैपराजी पर फिर भड़कीं जया बच्चन, रोनो मुखर्जी की प्रार्थना सभा में जमकर लगाई डांट, गुस्से में बोलीं- सब बकवास...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं