
- जोहरान ममदानी न्यूयॉर्क मेयर चुनाव के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी के आधिकारिक उम्मीदवार बने हैं.
- राष्ट्रपति ट्रंप ने ममदानी को गिरफ्तार करने की धमकी दी है यदि वे ICE को रोकते हैं.
- ममदानी ने ट्रंप की धमकियों का सामना करते हुए झुकने से इनकार किया है.
- ममदानी ने ट्रंप के बयान को लोकतंत्र पर हमला बताया और न्यूयॉर्कवासियों को संदेश दिया.
New York City Mayor Election: न्यूयॉर्क मेयर पद के चुनाव में भारतीय मूल के उम्मीदवार जोहरान ममदानी (Zohran Mamdani) ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से "डरने" से इनकार कर दिया है. मेयर चुनाव में जोहरान ममदानी डेमोक्रेटिक पार्टी के आधिकारिक उम्मीदवार बन गए हैं और लगातार सुर्खियों में हैं. ऐसे में उन्हें डराते हुए राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा था कि यदि ममदानी ने अमेरिका के न्यूयॉर्क में आव्रजन और सीमा शुल्क प्रवर्तन (ICE) को अपना काम करने से रोका तो उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा. ICE अमेरिका में अवैध प्रवासियों को खोजने और देश से निकालने वाली एजेंसी है.
डेमोक्रेटिक उम्मीदवार के रूप में उनकी आधिकारिक पुष्टि के बाद, ट्रंप ने ममदानी की बहुत निंदा की, उन्हें पागल और कम्युनिस्ट तक कहा और उनकी गिरफ्तारी की मांग भी की. राष्ट्रपति ने ममदानी की नागरिकता की वैधता पर भी संदेह जताया. ममदानी 1998 में सात साल की उम्र में अमेरिका आए थे. ममदानी की मां फेमस भारतीय अमेरिकी फिल्म निर्माता मीरा नायर जिन्हें आप 'मॉनसून वेडिंग' और 'द नेमसेक' जैसी फिल्मों के लिए जानते होंगे. उनके पिता भारतीय मूल के युगांडा के मार्क्सवादी विद्वान महमूद ममदानी हैं.
ट्रंप को जोहरान ममदानी ने दिया जवाब
ट्रंप की धमकियों के बाद ममदानी ने मंगलवार को एक बयान जारी कर कहा कि वह राष्ट्रपति की इस धमकी के आगे झुकेंगे नहीं. ममदानी ने कहा, "अमेरिका के राष्ट्रपति ने मुझे गिरफ्तार करने, मेरी नागरिकता छीनने, हिरासत शिविर में डालने और निर्वासित करने की धमकी दी है. इसलिए नहीं कि मैंने कोई कानून तोड़ा है, बल्कि इसलिए कि मैं ICE को हमारे शहर को आतंकित करने से मना कर दूंगा."
My statement on Donald Trump's threat to deport me and his praise for Eric Adams, who the President "helped out" of legal accountability. https://t.co/m7pNcT2DFS pic.twitter.com/UcYakMx4lI
— Zohran Kwame Mamdani (@ZohranKMamdani) July 1, 2025
"उनका बयान न केवल हमारे लोकतंत्र पर हमला हैं, बल्कि हर उस न्यूयॉर्कवासी को एक संदेश भेजने का प्रयास है जो अंधेरे में छिपने से इनकार करते हैं. यदि आप आवाज उठाएंगे, तो वे आपको निशाना बनाएंगे."
ममदानी ने न्यूयॉर्क के वर्तमान मेयर, एरिक एडम्स की प्रशंसा करने के लिए भी ट्रंप पर हमला किया. उन्होंने कहा कि एडम्स के लिए ट्रंप की प्रशंसा आश्चर्यजनक नहीं हैं, "लेकिन सिटी हॉल में इस मेयर के समय को समाप्त करने की तात्कालिकता पर प्रकाश डाला गया है." गौरतलब है कि एरिक एडम्स 2021 में डेमोक्रेट के रूप में मेयर चुने गए थे लेकिन इसबार स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं.
नवंबर में होने जा रहे मेयर चुनाव को लेकर तमाम सर्वे में ममदानी वर्तमान मेयर एरिक एडम्स और रिपब्लिकन उम्मीदवार कर्टिस स्लिवा से आगे दिख रहे हैं. ममदानी और अन्य ने मौजूदा मेयर पर अपने खिलाफ संघीय भ्रष्टाचार के आरोपों को दफनाने के बदले में ट्रंप प्रशासन को आव्रजन छापेमारी करने की अनुमति देने का आरोप लगाया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं