एमर्सन नांगगागवा को रॉबर्ट मुगाबे ने बर्खास्त कर दिया था, जिसके बाद वह जोहानिसबर्ग चले गए थे
हरारे:
जिम्बाब्वे के भावी राष्ट्रपति एमर्सन नांगगागवा ने हरारे में उनके स्वागत के लिए जुटी भीड़ से कहा कि वह पूर्ण लोकतंत्र को आता हुआ देख रहे हैं. उन्होंने सत्तारूढ़ जेडएएनयू-पीएफ मुख्यालय के बाहर इकट्ठी भीड़ को संबोधित करते हुए कहा, 'आज हम अपने देश में नए और पूर्ण लोकतंत्र की शुरुआत देख रहे हैं.' वह रॉबर्ट मुगाबे के इस्तीफे के बाद देश लौटे हैं. रॉबर्ट मुगाबे ने इस महीने उनको बर्खास्त कर दिया था जिसके बाद 75 साल के नांगगागवा जिम्बाब्वे से जोहानिसबर्ग चले गए थे.
यह भी पढ़ें : 1980 से जिम्बाब्वे की सत्ता पर काबिज रॉबर्ट मुगाबे ने राष्ट्रपति पद छोड़ा, सड़कों पर जश्न का माहौल
सेना की ओर से हाल ही में सत्ता पर नियंत्रण स्थापित करने के बाद मंगलवार को मुगाबे ने राष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया. जोहानिसबर्ग से हरारे के लिए रवाना होने से पहले नांगगागवा ने दक्षिणी अफ्रीकी राष्ट्रपति जैकब जुमा से मुलाकात की. वह शुक्रवार को नए राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
यह भी पढ़ें : 1980 से जिम्बाब्वे की सत्ता पर काबिज रॉबर्ट मुगाबे ने राष्ट्रपति पद छोड़ा, सड़कों पर जश्न का माहौल
सेना की ओर से हाल ही में सत्ता पर नियंत्रण स्थापित करने के बाद मंगलवार को मुगाबे ने राष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया. जोहानिसबर्ग से हरारे के लिए रवाना होने से पहले नांगगागवा ने दक्षिणी अफ्रीकी राष्ट्रपति जैकब जुमा से मुलाकात की. वह शुक्रवार को नए राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं