विज्ञापन
This Article is From Nov 17, 2017

जिम्बाब्वे संकट: देश पर सेना का नियंत्रण, राष्ट्रपति मुगाबे का इस्तीफे से इनकार

मुगाबे को बुधवार को सेना के पूरी तरह से देश पर नियंत्रण स्थापित करने के बाद नजरबंद कर लिया गया था.

जिम्बाब्वे संकट: देश पर सेना का नियंत्रण, राष्ट्रपति मुगाबे का इस्तीफे से इनकार
राष्ट्रपति मुगाबे ने इस्तीफा देने से किया इनकार (फाइल फोटो)
हरारे: जिम्बाब्वे के सबसे उम्रदराज राष्ट्रपति रॉबर्ट मुगाबे ने कथित तौर पर पद से इस्तीफा देने से इनकार कर दिया है. बीबीसी के मुताबिक, मुगाबे (93) को बुधवार को सेना के पूरी तरह से देश पर नियंत्रण स्थापित करने के बाद नजरबंद कर लिया गया था.

जिम्बाब्वे पुलिस ने राष्ट्रपति मुगाबे के अपमान के आरोप में अमेरिकी महिला गिरफ्तार

सेना ने शुक्रवार को टेलीविजन पर जारी बयान में कहा कि वह मुगाबे के आसपास के अपराधियों पर नकेल कसने की कोशिश में कामयाब हो रहे हैं. सेना ने कहा कि वह मुगाबे के साथ चर्चा के परिणामों से देश को जल्द अवगत कराएंगे.

कई वरिष्ठ अधिकारियों को भी बुधवार से हिरासत में रखा गया है. राष्ट्रपति मुगाबे ने गुरुवार को क्षेत्रीय दूतों और सेना प्रमुख से बातचीत की.

Video: उत्तर प्रदेश में सैलानियों से ठगी क्यों?


विपक्षी नेता मोर्गेन वानगिराई ने इससे पहले कहा था कि यह देश के लोगों के हित में है कि मुगाबे तुरंत इस्तीफा दे दें.
(इनपुट आईएएनएस)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com