नई दिल्ली:
जिम्बाब्वे और दक्षिण अफ्रीका ने विभिन्न क्षेत्रों विशेष रूप से आर्थिक क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने को लेकर प्रतिबद्धता जताई है, समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा और जिम्बाब्वे के उनके समकक्ष एमर्सन नंगाग्वा ने हरारे में बैठक के बाद हुए शनिवार को संवाददाता सम्मेलन में यह बात कही. जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति ने काह कि देश सड़क, रेल और ऊर्जा क्षेत्र में दक्षिण अफ्रीका के साथ सहयोग बढ़ाना चाहता है.
उन्होंने कहा, "हमारी अर्थव्यवस्था की रफ्तार धीमी है. हमें दक्षिण अफ्रीका से बिजली की भी जरूरत है." रामाफोसा ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका और जिम्बाब्वे आर्थिक चुनौतियों का सामना करने के लिए मिलकर काम करना जारी रखेंगे.
उन्होंने कहा, "हमारी अर्थव्यवस्था की रफ्तार धीमी है. हमें दक्षिण अफ्रीका से बिजली की भी जरूरत है." रामाफोसा ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका और जिम्बाब्वे आर्थिक चुनौतियों का सामना करने के लिए मिलकर काम करना जारी रखेंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं