विज्ञापन
This Article is From Jun 09, 2011

'मरने के बाद भी बना रहेगा लादेन का खौफ'

वाशिंगटन: आतंकवादी संगठन अल कायदा के नंबर दो नेता कहे जाने वाले अल जवाहिरी ने चेतावनी दी है कि ओसामा बिन लादेन का आतंक उसके मरने के बाद भी बना रहेगा। अल जवाहिरी ने एक वीडियो के जरिए चेतावनी दी है कि ओसामा ने जिस तरह जिंदा रहते हुए अमेरिका को डरा रखा था, उसका खौफ उसकी मौत के बाद भी रहेगा। अल जवाहिरी का यह बयान कुछ जिहादी वेबसाइट्स पर जारी किया गया है। जवाहिरी ने पाकिस्तान की जनता से अपील की है कि वे अपने नेताओं के खिलाफ विद्रोह कर दें, उसने अरब देशों में जनक्रांतियों का भी समर्थन किया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ओसामा बिन लादेन, अल जवाहिरी, अल कायदा