विज्ञापन
This Article is From Sep 11, 2016

चाकू से हमला करने वाले व्यक्ति पर आतंकवादी कृत्य को अंजाम देने का आरोप

चाकू से हमला करने वाले व्यक्ति पर आतंकवादी कृत्य को अंजाम देने का आरोप
सिडनी: एक व्यक्ति को सिडनी में कथित रूप से चाकू मारने वाले 22 वर्षीय युवक पर आतंकी गतिविधि को अंजाम देने और हत्या का प्रयास करने का आरोप लगाया गया है.

पुलिस के एक बयान में बताया गया है कि दक्षिण पश्चिमी सिडनी के उपनगर मिंटो में कल 59 वर्षीय एक व्यक्ति पर चाकू से कई बार हमला किया गया. उस समय वह पार्क में टहलने के लिए गया था.

पुलिस ने बताया कि इस घटना में गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हमलावर को गिरफ्तार किये जाने से पहले उसने पुलिस अधिकारी पर भी चाकू से हमला करने का प्रयास किया था.

न्यू साउथ वेल्स स्टेट और आस्ट्रेलिया संघीय पुलिस के संयुक्त आतंकवाद निरोधक दल ने हमलावर पर आज आरोप लगाए. यदि उसका अपराध साबित हो जाता है, तो उसे आजीवन कारावास की सजा मिल सकती है. हमलावर और उस हमले में घायल व्यक्ति की एक दूसरे से कोई पहचान नहीं थी.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ऑस्ट्रेलिया, सिडनी, Australia, Sydney