साना:
यमन की राजधानी साना में गुरुवार को एक मस्जिद में ईद-अल-अदहा (बकरीद) की नमाज के दौरान दो आत्मघाती बम विस्फोट हुए, जिसमें 30 लोगों की मौत हो गई। सुरक्षाबलों से जुड़े सूत्र ने कहा, "अल-ब्लैली मस्जिद के अंदर दो आत्मघाती हमलावरों ने स्वयं को उड़ा लिया, जिससे करीब 30 लोगों की मौत हो गई और घटनास्थल पर मौजूद कई अन्य लोग घायल हो गए।"
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रपट के अनुसार, प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि आत्मघाती हमला शहर के व्यापारिक क्षेत्र साना में पुलिस मुख्यालय के करीब सुबह उस वक्त हुआ, जब नमाजी मस्जिद से बाहर निकल रहे थे।
चिकित्सा अधिकारियों ने कहा कि मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है, क्योंकि कई घायलों की हालत नाजुक है। फिलहाल किसी आतंकवादी समूह ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन सुरक्षाबलों से जुड़े सूत्रों ने इसके लिए आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) को जिम्मेदार ठहराया है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रपट के अनुसार, प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि आत्मघाती हमला शहर के व्यापारिक क्षेत्र साना में पुलिस मुख्यालय के करीब सुबह उस वक्त हुआ, जब नमाजी मस्जिद से बाहर निकल रहे थे।
चिकित्सा अधिकारियों ने कहा कि मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है, क्योंकि कई घायलों की हालत नाजुक है। फिलहाल किसी आतंकवादी समूह ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन सुरक्षाबलों से जुड़े सूत्रों ने इसके लिए आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) को जिम्मेदार ठहराया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं