विज्ञापन
This Article is From Mar 12, 2016

यमन : विद्रोहियों के कब्जे वाले ताएज शहर के निकट पहुंचे सरकार समर्थक बल, 57 लोगों की मौत

यमन : विद्रोहियों के कब्जे वाले ताएज शहर के निकट पहुंचे सरकार समर्थक बल, 57 लोगों की मौत
प्रतीकात्मक फोटो
अदन: यमन सरकार के समर्थक बलों के विद्रोहियों के कब्जे वाले ताएज शहर के निकट पहुंच जाने के बाद हुए संघर्ष में कम से कम 57 लोगों की मौत हो गई है।

गवर्नर अली अल मामरी ने बताया कि सऊदी नीत सैन्य गठबंधन के युद्धक विमानों की मदद से सरकार समर्थक बलों ने शहर के पश्चिमी और दक्षिणी उपनगरों को अपने कब्जे में ले लिया।

उन्होंने कहा कि हुती विद्रोहियों (ईरान समर्थक शिया विद्रोहियों) ने जिन अहम सड़कों को नौ महीने से बंदकर रखा था, उन्होंने (सरकार समर्थक बलों) उसे फिर से खोल दिया। उन्होंने कहा कि अब उन दो लाख लोगों को मानवीय और चिकित्सकीय मदद पहुंचाई जा सकेगी, जो अब तक घेराबंदी में थे।

सरकार समर्थक सैन्य सूत्रों ने बताया कि सरकार समर्थक बलों और विद्रोहियों के बीच शुक्रवार को हुए संघर्ष में 57 लोगों की मौत हो गई, जिनमें 37 विद्रोही, छह आम नागरिक और शेष सरकार समर्थक लड़ाके थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
यमन, ताएज, हुती विद्रोही, Houthi In Yemen, Yemen Houthi, Yemen, Saudi And Yemen
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com