विज्ञापन
This Article is From Oct 21, 2011

यमन में प्रदर्शनकारियों ने सालेह से कहा, अब आपकी बारी

सना: लीबिया के अपदस्थ नेता मुअम्मर गद्दाफी की मौत से उत्साहित होकर यमन की राजधानी सना में हजारों प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति अली अब्दुल्ला सालेह के इस्तीफे की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने एक सुर में कहा, अली अब आपकी बारी है, आपकी और बशर (सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल अस्साद) की बारी। फर्स्ट आर्म्ड डिवीजन के विद्रोही सैनिकों की सुरक्षा में सना के सित्तिने स्थल पर पहुंचे प्रदर्शनकारियों ने कहा, हर तानाशाह का अंत होता है। नौ महीने से सालेह के खिलाफ चल रहे प्रदर्शन की अगुवाई करने वाले युवा कार्यकर्ताओं के प्रवक्ता वलीद अल अम्मारी ने कहा, गद्दाफी की मौत ने पूरी दुनिया खासकर यमन में क्रांति की अलख जगाई है। उन्होंने कहा, सालेह को गद्दाफी की मौत से सबक लेना चाहिए जो हमेशा लीबियावासियों को 'चूहा' कहा करते थे और अंतत: सुरंग में चूहे की तरह पकड़े गए। उधर, सबिने चौराहे पर राष्ट्रपति के समर्थकों ने भी प्रदर्शन किया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
यमन, सालेह
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com