विज्ञापन
This Article is From Sep 23, 2016

'सरकार की शह पर' याहू के 50 करोड़ एकाउंटों से जुड़ा डाटा हुआ चोरी

'सरकार की शह पर' याहू के 50 करोड़ एकाउंटों से जुड़ा डाटा हुआ चोरी
सैन फ्रांसिस्को: याहू ने गुरुवार को जानकारी दी है कि वर्ष 2014 में उसके नेटवर्क से कम से कम 50 करोड़ यूज़र एकाउंटों से जुड़ी जानकारी चुरा ली गई थी, और उसका मानना है कि ऐसा 'सरकार की शह पर' किया गया था.

कंपनी (Yahoo Inc) ने कहा, "चुराए गए डाटा में नाम, ईमेल एड्रेस, टेलीफोन नंबर, जन्मतिथियां तथा हैश्ड पासवर्ड शामिल हो सकते हैं, लेकिन मुमकिन है, असुरक्षित पासवर्ड, भुगतान करने वाले कार्डों से जुड़ा डाटा तथा बैंक खातों से जुड़ी जानकारी चोरी न हो पाई हो..." कंपनी ने यह भी कहा, "जांच के दौरान इस बात का कोई सबूत नहीं मिला है कि सरकार की शह पर ऐसा करने वाले अभी तक याहू के नेटवर्क में मौजूद हैं..."

याहू का कहना है कि वह इस मामले को लेकर कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने वाली एजेंसियों के साथ काम कर रही है.

फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इस खुलासे से याहू की उन योजनाओं पर क्या फर्क पड़ेगा, जिनके तहत वह अपनी ईमेल सर्विस तथा अन्य महत्वपूर्ण इंटरनेट उत्पाद वेरिज़ॉन कम्युनिकेशन्स (Verizon Communications Inc) को बेचने जा रही है. वेरिज़ॉन ने जुलाई में कहा था कि वह 4.83 अरब अमेरिकी डॉलर में याहू के महत्वपूर्ण इंटरनेट उत्पादों को खरीदने जा रही है.

गुरुवार को वेरिज़ॉन ने कहा कि उन्हें डाटा चोरी की जानकारी पिछले दो दिन के दौरान दी गई है. उन्होंने कहा, "मामले की जांच जारी रहने के साथ-साथ वेरिज़ॉन के हितों को ध्यान में रखते हुए हम भी स्थिति का मूल्यांकन करेंगे... तब तक हम इससे ज़्यादा कुछ कहने की स्थिति में नहीं हैं..."

© Thomson Reuters 2016

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com