विज्ञापन
This Article is From Mar 11, 2018

शी जिनपिंग का आजीवन चीनी राष्ट्रपति बनना लगभग तय

रबर स्टांप मानी जाने वाली चीनी विधायिका राष्ट्रपति के लिए दो कार्यकाल की सीमा को समाप्त करते हुए आज नए संवैधानिक बदलावों को मंजूरी प्रदान कर देगी.

शी जिनपिंग का आजीवन चीनी राष्ट्रपति बनना लगभग तय
चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग (फाइल फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
शी जिनपिंग का आजीवन चीनी राष्ट्रपति बनना लगभग तय
नए संवैधानिक बदलावों को मंजूरी आज
इससे जिनपिंग के लिए आजीवन देश का नेता बने रहने का रास्ता साफ हो जाएगा
बीजिंग: रबर स्टांप मानी जाने वाली चीनी विधायिका राष्ट्रपति के लिए दो कार्यकाल की सीमा को समाप्त करते हुए आज नए संवैधानिक बदलावों को मंजूरी प्रदान कर देगी. इसके साथ ही शी जिनपिंग के लिए आजीवन देश का नेता बने रहने का रास्ता साफ हो जाएगा. सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी आफ चाइना( सीपीसी) द्वारा प्रस्तावित संविधान संशोधन को कल संसद से मंजूरी मिलना लगभग तय ही है. पार्टी के प्रस्तावों को समर्थन करते रहने के कारण करीब तीन हजार सदस्यों वाली संसद‘‘ नेशनल पीपुल्स कांग्रेस’’ को अक्सर रबर स्टांप संसद कहा जाता है. 

यह भी पढ़ें: चीन के महत्वाकांक्षी सिल्क रोड परियोजना पर छाया संकट, राष्ट्रपति शी जिनपिंग की छवि को खत

संसद के सालाना सत्र के पहले सीपीसी ने राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति के लिए दो कार्यकाल की सीमा को हटाने का प्रस्ताव किया है. तानाशाही की नौबत को टालने तथा एकल दल वाले देश में सामूहिक नेतृत्व सुनिश्चित करने के लिए चीन में करीब दो दशक से दो कार्यकाल के नियम का पालन किया जाता रहा है. संवैधानिक बदलाव के साथ ही 64 वर्षीय शी का आजीवन चीनी राष्ट्रपति बने रहने का रास्ता प्रशस्त हो जाएगा. 

VIDEO: डोकलाम में फिर चीनी सैनिक तैनात
अभी उनका दूसरा कार्यकाल चल रहा है जो साल 2023 में समाप्त होगा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: