विज्ञापन
This Article is From Sep 05, 2015

दुनिया के सबसे छोटे कद के आदमी की 75 साल की उम्र में मौत

दुनिया के सबसे छोटे कद के आदमी की 75 साल की उम्र में मौत
चंद्र बहादुर डांगी की फाइल तस्वीर (फोटो : एएफपी)
काठमांडू: विश्व के सबसे छोटे कदे के व्यक्ति चंद्र बहादुर डांगी नहीं रहे। उनका 75 वर्ष की उम्र में अमेरिका के समोआ द्वीप पर निधन हो गया। उनका वहां एक अस्पताल में इलाज चल रहा था।

नेपाल के ऑनलाइन न्यूज पोर्टल 'सेतोपति डॉट कॉम' की रिपोर्ट के अनुसार, डांगी के भतीजे दोलख डांगी ने बताया कि चंद्र बहादुर डांगी का शुक्रवार को लिंडन बी.जॉनसन ट्रॉपिकल मेडिकल सेंटर में इलाज के दौरान निधन हो गया।

अभी यह स्पष्ट नहीं है कि उनका यहां किस बीमारी के लिए इलाज किया जा रहा था। डांगी के भतीजे के मुताबिक, पिछले महीने ही वह अमेरिका के लिए रवाना हुए थे।

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने 26 फरवरी, 2012 को डांगी को विश्व का सबसे छोटे कद का व्यक्ति बताया था। गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, गिनीज टीम ने जिस वक्त उन्हें दुनिया के सबसे छोटे कद के व्यक्ति के रूप में सत्यापित किया था, उस वक्त उनकी लंबाई 54.6 सेंटीमीटर (21.5 इंच) और उम्र 72 साल थी। डांगी काठमांडू से लगभग 540 किलोमीटर दूर मध्य पश्चिम नेपाल के डांग जिले के रिमखोली गांव के रहने वाले थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सबसे छोटा इंसान, चंद्र बहादुर डांगी, गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, World's Shortest Man, Chandra Bahadur Dangi, Guinness Book Of Records
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com