दुनिया की पहली बिटकॉइन सिटी (Bitcoin City) लैटिन अमेरिकी देश अल सल्वाडोर (El Salvador) में बनने जा रही है और अब अल सल्वाडोर ( El Salvador) के 40 साल के युवा राष्ट्रपति नयिब बुकेले (President Nayib Bukele) ने अपनी बिटकॉइन सिटी (BitCoin City) का 3 D मॉडल जारी किया है. बुलेने ने जिस मॉडल की फोटो शेयर की हैं, इसे सोने के रंग में बनाया गया है.
#Bitcoin City is coming along beautifully ❤️ pic.twitter.com/A6ay8aAREW
— Nayib Bukele (@nayibbukele) May 9, 2022
अल सल्वाडोर की यह बिटकॉइन सिटी एक ज्वालामुखी की तलहटी में बन रही है. यह किसी असली सिटी से बढ़कर एक क्रिप्टोकरेंसी ट्रेडिंग हब (Crypto Currency Trading Hub) होगा. इस बिटकॉइन सिटी में बहुत सी टैक्स रियायतें देने का वादा किया जा रहा है. विदेशी निवेशकों को भी यहां निवेश के लिए आमंत्रित किया जा रहा है. अल सल्वाडोर के राष्ट्रपति ने 10 मई को ट्विटर पर अपनी सबसे चहेते प्रोजक्ट बिटकॉइन सिटी की की पहली बार भावी तस्वीर साझा की.
With a beautiful lookout in the volcano ???? pic.twitter.com/mlkQ19k5AH
— Nayib Bukele (@nayibbukele) May 10, 2022
नायिब बुकेले का कहना हा कि इस बिटकॉइन सिटी में हर जगह पेड़ लगाए जाएंगे. एल सल्वाडोर के राष्ट्रपति बुकेले बिटकॉइन को लेकर काफी आशावादी रहते हैं. इस साल की शुरुआत में उन्होंने बिटकॉइन को लेकर कुछ भविष्यवाणियां की थीं जिनमें से कई पूरी भी हुई हैं.
⏳
— Nayib Bukele (@nayibbukele) April 28, 2022
*Sorry last prediction had to be postponed. https://t.co/Z5rTPuuE5K
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं