विज्ञापन

दुनिया टॉप 10: देश और दुनिया की दस प्रमुख खबरों को पढ़ें एक साथ

पाकिस्तान के बलूचिस्तान में विद्रोहियों ने एक ट्रेन पर कब्जा करके बंधक बनाए गए 21 यात्रियों और अर्धसैनिक बलों के चार जवानों की हत्या कर दी. पाकिस्तान सेना के एक जनरल ने बुधवार को यह जानकारी दी.

दुनिया टॉप 10: देश और दुनिया की दस प्रमुख खबरों को पढ़ें एक साथ
नई दिल्ली:
  1. क्रेमलिन ने बुधवार को कहा कि वह यूक्रेन में 30 दिन के युद्ध विराम के प्रस्ताव के बारे में वाशिंगटन से विवरण की प्रतीक्षा कर रहा है. कीव इस समझौते पर पहले ही सहमति जता चुका है.मंगलवार को सऊदी अरब के जेद्दा में यूक्रेनी और अमेरिकी अधिकारियों के साथ आठ घंटे से अधिक समय तक चली बातचीत के बाद कीव ने यह घोषणा की. अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने कहा कि अमेरिका अब संयुक्त रूप से हस्ताक्षरित प्रस्ताव को रूस के समक्ष ले जाएगा, और गेंद अब मॉस्को के पाले में है.
  2. पाकिस्तान के बलूचिस्तान में विद्रोहियों ने एक ट्रेन पर कब्जा करके बंधक बनाए गए 21 यात्रियों और अर्धसैनिक बलों के चार जवानों की हत्या कर दी. पाकिस्तान सेना के एक जनरल ने बुधवार को यह जानकारी दी. पाकिस्तान सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ ने टीवी चैनल ‘दुनिया न्यूज' को बताया कि सुरक्षा बलों ने घटनास्थल पर मौजूद सभी 33 विद्रोहियों को मार गिराया.
  3. भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने बुधवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मॉरीशस का सर्वोच्च नागरिक सम्मान मिलना देश के 140 करोड़ नागरिकों के लिए बहुत गर्व की बात है और यह ‘विश्वमित्र' के रूप में भारत की भूमिका में दुनिया के बढ़ते विश्वास को दर्शाता है. मॉरीशस की दो दिवसीय राजकीय यात्रा पर गए प्रधानमंत्री मोदी को बुधवार को एक समारोह में राष्ट्रपति धरम गोखूल द्वारा मॉरीशस के सर्वोच्च नागरिक सम्मान, 'द ग्रैंड कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार एंड की ऑफ द इंडियन ओशन' से सम्मानित किया गया. वह यह सम्मान पाने वाले पहले भारतीय नेता हैं.
  4. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने बुधवार को कहा कि दुनिया भर से इस्पात एवं एल्युमीनियम के आयात पर 25 प्रतिशत सीमा शुल्क लगाने के अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के फैसले को देखते हुए ब्रिटेन ‘सभी विकल्पों को खुला रखेगा.'स्टार्मर ने ब्रिटिश संसद के निचले सदन में साप्ताहिक प्रधानमंत्री प्रश्न (पीएमक्यू) सत्र के दौरान लिबरल डेमोक्रेट सर एड डेवी के सवाल का जवाब देते हुए यह बात कही.
  5. चीन की राजधानी पेइचिंग में एनपीसी और सीपीपीसीसी दो सत्रों का आयोजन हुआ. इस दौरान विभिन्न नीतियां, मसौदे और प्रस्ताव पारित किए गए. विशेष रूप से आर्थिक स्थिरता और खुलेपन पर व्यापक लोगों ने ध्यान दिया है. चीन ने वर्ष 2025 के लिए 5 फीसदी का विकास लक्ष्य रखा है, जिसे हासिल करना मुश्किल नहीं होगा. इस मौके पर सीजीटीएन हिंदी के वरिष्ठ संवाददाता अनिल पांडेय ने अंतर्राष्ट्रीय मामलों के जानकार, प्रतिष्ठित पत्रकार और लेखक सीताराम मेवाती के साथ इंटरव्यू किया. पेश हैं इंटरव्यू के मुख्य अंश.
  6. चीन के लॉन्ग मार्च-8 वाई6 वाहक रॉकेट ने "एक रॉकेट और अठारह उपग्रहों" के तरीके से हैनान वाणिज्यिक अंतरिक्ष प्रक्षेपण केंद्र में पूर्व निर्धारित कक्षा में कियानफान तारामंडल नेटवर्किंग उपग्रहों के पांचवें बैच को लॉन्च किया. लॉन्च मिशन पूरी तरह सफल रहा.रिपोर्टों के अनुसार, लॉन्ग मार्च 8 चीन की नई पीढ़ी का मध्यम आकार का दो-चरण तरल प्रणोदक वाहक रॉकेट है, जिसे चीन एयरोस्पेस विज्ञान और प्रौद्योगिकी निगम की पहली अकादमी द्वारा विकसित किया गया है.
  7. हर साल 12 मार्च को चीन में वृक्षारोपण दिवस के रूप में मनाया जाता है. चीन की राष्ट्रीय वनरोपण समिति के कार्यालय द्वारा जारी "चीन में भूमि वनरोपण स्थिति विज्ञप्ति" के मुताबिक, वर्ष 2024 में, चीन ने पहाड़ों, नदियों, जंगलों, कृषि भूमि, झीलों, घास के मैदानों व रेगिस्तानों के एकीकृत संरक्षण एवं व्यवस्थित प्रबंधन को समन्वय किया है. चीन ने भूमि वनीकरण में नई प्रगति प्राप्त की है.
  8. श्रीलंका के उत्तर मध्य प्रांत के अनुराधापुरा में एक महिला चिकित्सक से दुष्कर्म की वारदात के बाद साथी चिकित्सकों ने बुधवार को 24 घंटे के लिए हड़ताल का ऐलान किया.महिला चिकित्सक के साथ यह वारदात तब हुई जब सोमवार को वह रात्रि पाली की ड्यूटी खत्म कर अपने आवास जा रही थीं.पुलिस ने बताया कि डॉक्टर का पीछा कर रहे व्यक्ति ने उस पर चाकू तान दिया और कथित तौर पर उससे दुष्कर्म किया.
  9. कनाडा के अगले प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर ‘‘अनुचित शुल्क'' लगाने का आरोप लगाते हुए कहा कि अमेरिकियों को कोई गलती नहीं करनी चाहिए, क्योंकि कनाडा व्यापार युद्ध में उसी तरह जीतेगा, जैसे वह हॉकी में जीतता है. कार्नी कनाडा में सत्तारूढ़ लिबरल पार्टी के नेता चुने गए हैं और वह जस्टिन ट्रूडो की जगह देश के प्रधानमंत्री बनेंगे. कार्नी ने रविवार को अपने संबोधन में अमेरिकी राष्ट्रपति पर यह सुझाव देने के लिए भी निशाना साधा कि कनाडा को अमेरिका में उसके 51वें प्रांत के रूप में शामिल हो जाना चाहिए.
  10. थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में भारतीय दूतावास ने पड़ोसी देश म्यांमा के यांगून में अपने समकक्ष के समन्वित प्रयास से म्यांमा-थाईलैंड सीमा के पास के क्षेत्रों में संचालित ठगी को अंजाम देने वाले केंद्रों से 549 भारतीयों को छुड़ाया और उनकी स्वदेश वापसी सुनिश्चित की. अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: