World Coronavirus Update: दुनिया में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामलों में भारत (India) ने शिखर पर बने हुए दो महीने पूरे कर लिए हैं. चार अगस्त को पहली बार भारत में दुनिया में एक दिन में सबसे ज्यादा नए मामले सामने आए थे और तब से लेकर चार अक्टूबर तक भारत नंबर एक पर बरकरार है. विश्व स्वास्थ्य संगठन के आंकड़ों के मुताबिक कुल कोरोना मामलों में भारत अमेरिका (US) के बाद दूसरे नंबर पर है लेकिन अब भारत और अमेरिका में केवल करीब सात लाख मामलों का अंतर रह गया है.
कोरोना वायरस से होने वाली मौतों के मामले में अमेरिका पहले, ब्राज़ील दूसरे और भारत तीसरे स्थान पर है.
कोरोना के कुल मामलों में टॉप 5 देश
1. अमेरिका- 72,56,234 (नए मामले-49,465)
2. भारत- 65,49,373 (नए मामले- 75,829)
3. ब्राज़ील- 48,80,523 (नए मामले- 33,431)
4. रूस- 12,15,001 (नए मामले-10,499)
5. कोलंबिया- 8,41,531 (नए मामले-6192)
कोरोना से होने वाली कुल मौतों के मामले में टॉप 5 देश
1. अमेरिका- 2,07,366
2. ब्राज़ील- 1,45,388
3. भारत- 1,01,782
4. मेक्सिको- 78,492
5. यूनाइटेड किंगडम- 42,317
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं