विज्ञापन
This Article is From May 18, 2017

पाकिस्‍तान में महिलाओं को वोट डालने नहीं दिया गया, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान...

जिला निर्वाचन अधिकारी (डीईओ) सरदार सईद उर रहमान ने डॉन से पुष्टि की कि यह प्रतिबंध स्थानीय लोगों द्वारा उनकी संस्कृति के अनुसार लगाया गया है.

पाकिस्‍तान में महिलाओं को वोट डालने नहीं दिया गया, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान...
खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के शांगला जिले में दो ग्राम परिषदों में उप चुनाव में महिलाओं को वोट नहीं डालने दिया गया. (प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर)
इस्लामाबाद: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के शांगला जिले में दो ग्राम परिषदों में उप चुनाव में महिलाओं को मतदान के अधिकार से वंचित किया गया है.

डॉन न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, स्थानीय प्रतिष्ठित लोगों और शांगला के कोज काना और संगराई गांव परिषदों के उम्मीदवारों ने सामूहिक रूप से सहमति बनाई कि महिलाओं को वोट देने की अनुमति नहीं दी जाएगी.

रिपोर्ट में कहा गया, "दोनों गांवों के 14 मतदान केंद्रों पर कोई महिला मतदान करने नहीं गई".

जिला निर्वाचन अधिकारी (डीईओ) सरदार सईद उर रहमान ने डॉन से पुष्टि की कि यह प्रतिबंध 'स्थानीय लोगों द्वारा उनकी संस्कृति के अनुसार लगाया गया है, दुर्भाग्य से स्थानीय लोग नहीं चाहते की महिलाएं वोट दें'.

कोज काना में पंजीकृत 6,643 मतदाताओं में से 3652 पुरुष और 2,991 महिलाएं हैं. इसी तरह संगराई में पंजीकृत 1507 मतदाताओं में से 862 पुरुष और 705 महिलाएं हैं.

(इनपुट आईएएनएस से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Pakistan, Khyber-Pakhtunkhwa, Election, Women, पाकिस्‍तान, खैबर पख्तूनख्वा, चुनाव, महिलाएं