
प्रतीकात्मक तस्वीर
- एक भाई की बेटी का अपहरण हुआ
- इस मामले में उनको बहन पर शक था
- महिला गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
लाहौर:
पंजाब प्रांत में यहां से 400 किमी दूर मुजफ्फरगढ़ में भाइयों ने एक धारदार चाकू से अपनी बहन की आंखें निकाल लीं और उसके पैरों को काट डाला. पुलिस के मुताबिक यह मामला मंगलवार का है और भाइयों ने इस खौफनाक वारदात को इसलिए अंजाम दिया क्योंकि उनको शक था कि बहन ने उनकी एक बेटी का अपहरण कर लिया है.
पुलिस के मुताबिक एक भाई ने इससे पहले महिला के खिलाफ कथित रूप से उसकी बेटी के अपहरण संबंधी एफआईआर भी दर्ज कराई थी. महिला की बेटी ने एक्सप्रेस ट्रिब्यून को बताया कि उसके मामा ने अपने एक भाई के साथ इस खौफनाक कृत्य को अंजाम दिया. अपनी बेटी के गायब होने का महिला पर आरोप लगाते हुए उससे बदला लेने के लिए उन्होंने ऐसा किया. उसके मुताबिक वे मां को जान से मारना चाहते थे.
गंभीर रूप से घायल महिला को मुलतान के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत अत्यधिक गंभीर बनी हुई है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है लेकिन अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
पुलिस के मुताबिक एक भाई ने इससे पहले महिला के खिलाफ कथित रूप से उसकी बेटी के अपहरण संबंधी एफआईआर भी दर्ज कराई थी. महिला की बेटी ने एक्सप्रेस ट्रिब्यून को बताया कि उसके मामा ने अपने एक भाई के साथ इस खौफनाक कृत्य को अंजाम दिया. अपनी बेटी के गायब होने का महिला पर आरोप लगाते हुए उससे बदला लेने के लिए उन्होंने ऐसा किया. उसके मुताबिक वे मां को जान से मारना चाहते थे.
गंभीर रूप से घायल महिला को मुलतान के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत अत्यधिक गंभीर बनी हुई है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है लेकिन अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं