मेलबर्न:
ऑस्ट्रेलिया में एक उम्रदराज महिला का कंकाल उनके घर में बरामद हुआ था, जहां उनकी आठ साल पहले ही मौत हो गई थी। महिला का पता लगाने के लिए जब उनके एक रिश्तेदार ने पुलिस से संपर्क किया, तो कंकाल का पता लगा। पुलिस के अनुसार महिला का आठ साल पहले ही निधन हो गया था, लेकिन पड़ोसियों और रिश्तेदारों ने इसकी सुध नहीं ली। पड़ोसियों का मानना था कि वह घर खाली है और उसमें कोई नहीं रह रहा है। ऑस्ट्रेलियाई न्यूज एजेंसी एएपी के अनुसार घर में बिजली की आपूर्ति बहुत पहले ही रोक दी गई थी। सरकारी अधिकारियों ने भी इस मामले में ध्यान नहीं दिया और पेंशन का चेक भेजते रहे, भले ही वे चेक कभी बैंक में नहीं जमा कराए गए। स्थानीय अधिकारियों ने भी इस दिशा में ध्यान नहीं दिया कि वह करों का भुगतान नहीं कर रही।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
कंकाल, महिला, ऑस्ट्रेलिया