विज्ञापन
This Article is From Jun 24, 2019

पार्किंग में भी पहुंच गया प्लेन और सोती रही महिला, जब उठी तो चारों तरफ था घुप अंधेरा

एयर कनाडा ने इस घटना के लिए माफी मांग ली है. वहीं एडम्स ने कहा कि वे काफी समय से अच्छे से सोई नहीं थी.

पार्किंग में भी पहुंच गया प्लेन और सोती रही महिला,  जब उठी तो चारों तरफ था घुप अंधेरा
एडम्स के दोस्त ने एयर कनाडा के पेज पर ये कहानी शेयर की है.
वाशिंगटन:

कनाडा की फ्लाइट में एक महिला के साथ बड़ी ही अजीब घटना हुई. वह फ्लाइट में सो गई और जब उठी तो प्लेन लैंड होकर पार्किंग में जाकर खड़ा हो चुका था. जाहिर है प्लेन क्रू ने उसे देखा नहीं पाया और उसे छोड़कर चले गए. ये घटना इस महीने के शुरुआत में हुई जब टिफ्फनी एडम्स क्यूबेक से टोरंटो पियर्सन इंटरनेशनल एयरपोर्ट जा रहीं थीं. उनकी इस कहानी को  एक दोस्त ने एयर कनाडा के फेसबुक पेज पर शेयर किया है. इसके बाद इस पर लोगों की तमाम प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. पोस्ट के मुताबिक एडम फ्लाइट में सो गईं फिर जब उनकी नींद खुली तो चारों तरफ घुप्प अंधेरा था. 

एडम्स को लगा कि वे कोई बुरा सपना देख  रही हैं. वे घबरा गईं और उन्होंने अपने दोस्त को फोन किया लेकिन जल्द ही उसका फोन कट गया क्योंकि फोन की बैटरी खत्म हो चुकी थी. उन्होंने फ्लाइट के सभी यूएसबी पोर्ट में अपने फोन को लगाकर उसे चार्ज करने की कोशिश की लेकिन फ्लाइट में बिजली नहीं थी. 

वाशिंग मशीन में आधे घंटे तक फंसी रही बिल्ली, अस्पताल में लड़ रही जिंदगी-मौत की जंग, दुनिया भर से पहुंच रही मदद

प्लेन के कॉकपिट में जाकर एडम एक टॉर्च खोजने में सफल रहीं और किसी तरह उन्होंने फ्लाइट का एक दरवाजा खोल लिया. लेकिन इसकी ऊंचाई जमीन से करीब 50 फीट थी इसलिए वे नीचे नहीं उतर सकती थीं. इसके बाद उन्होंने टॉर्च जलाकर लगेज कार्ट ड्राइवर का ध्यान खींचने की कोशिश की. ड्राइवर ने जब प्लेन के दरवाजे पर पैरों को लटकते देखा तो वह उनके पास पहुंचा. इसके बाद उन्हें किसी तरह नीचे उतारा गया. 

टोल प्लाजा पर महिला ने मांगे पैसे तो ड्राइवर ने छेड़खानी कर मारा थप्पड़, नाक से निकला खून, देखें VIDEO

हालांकि एयर कनाडा ने इस घटना के लिए माफी मांग ली है. वहीं एडम्स ने कहा कि वे काफी समय से अच्छे से सोई नहीं थी. एयर कनाडा ने सीटीवी न्यूज को बताया कि वह मामले की जांच कर रही है लेकिन किसी तरह की अन्य जानकारी नहीं दी है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: