विज्ञापन
This Article is From Jan 18, 2018

इस्रायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू की भारत यात्रा में बड़ी रणनीतिक उपलब्धि : 50 करोड़ डॉलर का मिसाइल सौदा फिर पटरी पर

भारत द्वारा 50 करोड़ डॉलर के इस रक्षा सौदे को रद्द कर दिये जाने के कुछ सप्ताह बाद यह बयान सामने आया है. यरूशलम पोस्ट में प्रकाशित खबर के अनुसार नेतन्याहू की भारत यात्रा से कुछ सप्ताह पहले यह सौदा रद्द कर दिया गया था. इस करार का नवीकरण एक बड़ी रणनीतिक उपलब्धि है.

इस्रायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू की भारत यात्रा में बड़ी रणनीतिक उपलब्धि : 50 करोड़ डॉलर का मिसाइल सौदा फिर पटरी पर
इस्रायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू की भारत यात्रा में बड़ी रणनीतिक उपलब्धि : 50 करोड़ डॉलर का मिसाइल सौदा फिर पटरी पर
यरूशलम: इस्रायल के पीएम  की भारत की छह दिवसीय यात्रा का बड़ा लाभ सामने आया है स्पाइक टैंक रोधी निर्देशित मिसाइल संबंधी करार के री-न्यू किए जाने से. भारत, इस्राइल से स्पाइक टैंक रोधी निर्देशित मिसाइल खरीदेगा. इस्राइली मीडिया ने प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के हवाले से यह खबर दी है. भारत द्वारा 50 करोड़ डॉलर के इस रक्षा सौदे को रद्द कर दिये जाने के कुछ सप्ताह बाद यह बयान सामने आया है. यरूशलम पोस्ट में प्रकाशित खबर के अनुसार नेतन्याहू की भारत यात्रा से कुछ सप्ताह पहले यह सौदा रद्द कर दिया गया था. इस करार का नवीकरण एक बड़ी रणनीतिक उपलब्धि है.

पीएम मोदी के भाषण की सात खास बातें

अखबार ने नेतन्याहू के हवाले से कहा है कि भारत इस्राइल स्पाइक टैंक रोधी निर्देशित मिसाइल खरीदेगा. नेतन्याहू ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ एक दिन बिताने के बाद यह बयान दिया है. भारत की छह दिन की यात्रा पर गए नेतन्याहू ने कहा कि करार के अंतिम ब्योरे और दायरे को अभी अंतिम रूप दिया जा रहा है. एक अन्य इस्राइली अखबार हारेट्ज ने लिखा है कि यह सौदा फिर मेज पर लौट आया है. इस्राइल के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार मीर बेन शब्बात के हवाले से अखबार ने लिखा है कि फिलहाल इस पर मौजूदा बातचीत सही दिशा में जा रही है और इसके अधिक ब्योरे का खुलासा बाद में किया जाएगा.

VIDEO- नेतन्याहू ने साबरमती आश्रम में चलाया चरखा

इससे पहले इस्राइल की हथियार कंपनी राफेल एडवांस डिफेंस सिस्टम्स लि. ने इसी महीने इस बात की पुष्टि की थी कि भारत ने इस सौदे को रद्द कर दिया है और उसने इस फैसले पर खेद जताया है.

इनपुट- भाषा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com