विंग कमांडर अंजलि सिंह (Anjali Singh) देश के किसी भी सशस्त्र बल की पहली महिला अधिकारी हैं, जिन्हें विदेश में भारतीय मिशन में सैन्य राजनयिक के तौर पर नियुक्त किया गया है. अंजलि सिंह ने मास्को में 10 सितंबर को डिप्टी एयर अताशे (Deputy Air Attache) के रूप में भारतीय दूतावास (Indian Embassy) में कार्यभार संभाला.
मास्को में भारतीय दूतावास ने ट्वीट किया, "विंग कमांडर अंजलि सिंह ने 10 सितंबर को डिप्टी एयर अताशे का कार्यभार संभाल लिया. उन्हें विदेश में किसी भी भारतीय मिशन में सैन्य राजनयिक के रूप में तैनात होने वाली पहली महिला भारतीय सशस्त्र बल अधिकारी होने का गौरव प्राप्त हुआ है."
सिंह भारतीय वायु सेना (आईएएफ) के एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग शाखा से हैं. आईएएफ ने इससे पहले तीन महिला अधिकारियों को लड़ाकू विमान पायलट के तौर पर भी चुना था.
रक्षा मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि इससे पहले रक्षा अताशे पुरुष अधिकारी रहे हैं.
एयर अताशे की भूमिका जिस देश का वह प्रतिनिधित्व करता है और जिस देश में वह तैनात है उसके बीच रक्षा क्षेत्र में प्रशिक्षण व खरीद में सहयोग प्रदान करने की होती है.
दुनिया से खबरें और भी हैं...
अमेरिकी सांसद ने कश्मीर में 'जारी पाबंदियों' पर जताई चिंता, कहा- 'अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और...'
पाकिस्तानी हिंदू लड़की की होस्टल में मिली लाश, परिवार का आरोप - सुसाइड नहीं हत्या है ये
हॉलीवुड एक्टर ब्रैड पिट ने NASA एस्ट्रोनॉट को अंतरिक्ष में लगाया फोन, पूछा - क्या देखा विक्रम लैंडर?
VIDEO: भारतीय अधिकारियों से पाक की बदसलूकी
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं