एयर इंडिया के एक ड्रीमलाइनर के विंडशील्ड में सोमवार को उस वक्त दरार आ गई जब विमान मेलबर्न हवाई अड्डे पर उतरा। हालांकि विमान में सवार तकरीबन 100 लोगों की जान को खतरा नहीं है।
एयरलाइन अधिकारियों ने कहा कि एयर इंडिया के स्थानीय प्रबंधक मधु सी मैथन ने कहा कि विमान का विंडशील्ड आज सुबह क्षतिग्रस्त हो गया जब यह मेलबर्न में उतरा और कल की उड़ान से नया विंडशील्ड लाया जा रहा है।
उन्होंने कहा, ‘नया विंडशील्ड लगाया जाएगा और विमान शीघ्र तैयार हो जाएगा।’ उन्होंने कहा कि आगे की यात्रा के लिए यात्रियों को दूसरी उड़ानों में समायोजित कर दिया गया है।
एयर इंडिया का एआई-311 विमान दिल्ली से मेलबर्न के रास्ते सिडनी जा रहा था। विमान में 80 यात्री और चालक दल के 12 सदस्य सवार थे।
एयर इंडिया के अधिकारियों ने आज यहां कहा कि ड्रीमलाइनर घटना के बाद मेलबर्न में उतरा। हालांकि उन्होंने कहा कि विंडशील्ड में दरार से विमान को कोई खतरा नहीं पहुंचा है क्योंकि ये बेहद मोटे कांच और प्लास्टिक की सामग्री के बने होते हैं।
उनमें से एक ने बताया, ‘इंजीनियर और सामग्रियां (विंडशील्ड समेत) एआई-302 (दिल्ली-सिडनी-मेलबर्न) के जरिये भेजी जा रही हैं।’
एयर इंडिया सूत्रों ने बताया कि एयरलाइन घटना के कारणों का पता लगाने के लिए आंतरिक जांच करेगी। कुछ अधिकारियों के अनुसार हो सकता है कि विंडशील्ड उड़ान के दौरान टूटा हो। सूत्रों का कहना है कि बाहरी तापमान में तेजी से आने वाले बदलाव इस घटना के लिए जिम्मेदार हो सकते हैं। हालांकि जांच के परिणामों का इंतजार किया जा रहा है।
जनवरी में ड्रीमलाइनर के वैश्विक बेड़े को चार महीने के लिए जमीन पर रखने का फैसला किया गया था क्योंकि जापानी एयरलाइंस के विमान में बैटरी में आग लगने की दो घटनाएं सामने आई थीं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं