विज्ञापन
This Article is From Jan 15, 2016

जल्द होगी भारत के साथ वार्ता के लिए नई तारीख की घोषणा : पाकिस्तान

जल्द होगी भारत के साथ वार्ता के लिए नई तारीख की घोषणा : पाकिस्तान
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ (फाइल फोटो)
इस्लामाबाद: भारत और पाकिस्तान के बीच विदेश सचिव स्तर की वार्ता के लिए नई तारीख की घोषणा जल्द होगी। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज ने शुक्रवार को कहा कि दोनों देशों के अधिकारी इसे लेकर संपर्क में हैं और इस पर जल्द ही फैसला लिया जाएगा।

अजीज ने यहां चीनी विद्वानों, राजनयिकों और पत्रकारों से चर्चा के दौरान यह बात कही। भारत और पाकिस्तान के बीच विदेश सचिव स्तर की वार्ता 15 जनवरी को ही इस्लामाबाद में प्रस्तावित थी, लेकिन पाकिस्तानी आतंकवादियों द्वारा पठानकोट में भारतीय वायुसेना के अड्डे पर हमले के बाद इसे टाल दिया गया। हालांकि नई तारीख का अभी ऐलान नहीं हुआ है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारत, वार्ता, तारीख की घोषणा, पाकिस्तान, India, Negotiations, Date Will Announce, Pakistan